Advertisement

लीबिया में फंसे 18 भारतीय नागरिक लौटे स्वदेश! MEA ने किया लीबियाई अधिकारियों का धन्यवाद

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, " लीबिया में भारतीय दूतावास ने बेनगाजी, लीबिया से 18 भारतीय नागरिकों की वापसी में मदद की है. उन्होंने बताया कि ये भारतीय नागरिक लीबिया में काम करने गए थे और कई हफ्तों से वहां फंसे हुए थे.

स्वदेश लौट लीबिया में फंसे 18 भारतीय नागरिक. (Photo Source @MEAIndia) स्वदेश लौट लीबिया में फंसे 18 भारतीय नागरिक. (Photo Source @MEAIndia)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

लीबिया में भारतीय दूतावास ने कई हफ्तों तक शहर में फंसे 18 भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा प्रदान की है. जांच में पता चला है कि भारतीय नागरिकों को फर्जी भर्ती एजेंटों द्वारा लीबिया ले जाया गया था. ये जानकारी विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, " लीबिया में भारतीय दूतावास ने बेनगाजी, लीबिया से 18 भारतीय नागरिकों की वापसी में मदद की है. वे बुधवार को भारत पहुंचेंगे." 

Advertisement

उन्होंने बताया कि ये भारतीय नागरिक लीबिया में काम करने गए थे और कई हफ्तों से वहां फंसे हुए थे. लीबिया में स्थित भारतीय दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और भारतीय कामगारों को जरूरी प्राधिकरण और यात्रा डॉक्यूमेंट्स दिलाने में मदद की. 

MEA ने दावा किया कि भारतीय नागरिकों की वतन वापसी के लिए गौर किया जा रहा था तो दूतावास उनकी भलाई सुनिश्चित करने के लिए लगातार उनके संपर्क में रहा और उन्हें डेली लाइफ की चीजें मुहैया करा रहा था. इसी ग्रुप के तीन अन्य भारतीय नागरिक दूतावास की मदद से पिछले साल अक्टूबर में भारत लौट आए थे.

वहीं, रणदीप जयसवाल ने लीबियाई अधिकारियों का समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद किया है और कहा कि भारत सरकार विदेशों में सभी भारतीयों के कल्याण और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

आपको बता दें कि साल 2014 में गृहयुद्ध शुरू होने के बाद से लीबिया में सुरक्षा की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 16 अप्रैल 2016 को भारतीय नागरिकों के लीबिया जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हाल के महीनों लीबिया के अंदर सुरक्षा की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement