Advertisement

हावड़ा के बागनान में पलटी नाव… 18 लोग नदी में डूबे, 13 को बचाया गया 

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां रुपनारायन नदी पार कर पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर दुधकुमार घाट स्थित त्रिवेणी पार्क में पिकनिक मनाकर लौट रहे पर्यटकों की नाव पलट गई है. हादसे में 18 लोग नदी में डूब गए थे, जिसमें से पांच लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. बाकी लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. 

हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर जमा स्थानीय लोगों की भीड़. हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर जमा स्थानीय लोगों की भीड़.
बैधनाथ झा
  • हावड़ा ,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

हावड़ा के बेलगछिया से कई परिवार के लोग बागान के बाक्शि घूमने गए थे. वहां से नाव के द्वारा रुपनारायन नदी पार कर पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर दुधकुमार घाट स्थित त्रिवेणी पार्क में पिकनिक मनाने के बाद शाम को वापस लौटने के दौरान नाव उनकी नाव पलट गई. इस हादसे में करीब 18 लोग नदी में डूब गए.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से अब तक कुल 13 लोगों को बचाया जा सका है. बाकी पांच लापता लोगों की तलाश की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल की जेलों में कैद महिलाओं ने 196 बच्चों को जन्म दिया, HC पहुंचा मामला, सोमवार को होगी सुनवाई

हावड़ा जिला प्रशासक से फोन पर बात करने पर जानकारी मिली है कि एक घटना हुई है. बचाव और राहत कार्य किए जा रहे हैं. राज्य प्रशासन की पूरी टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई है. साथ ही अन्य टीम को भी काम में लगाया गया है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. 

पूर्व मिदनापुर से भी किया जा रहा है कोऑर्डिनेट 

हावड़ा ग्रामीण की पुलिस अधिकारी स्वाती भंगलिया ने जानकारी दी है कि एक घटना घाटी है, जिसके बाद घटनास्थल पर बचाव राहत कार्य किया जा रहे हैं. नदी की दूसरी तरफ दासपुर पूर्व मिदनापुर से भी कोऑर्डिनेटर किया जा रहा है. कल 18 लोग लापता थे, जिसमें 13 लोगों को बचाया गया है. पांच अभी भी लापता हैं. इसमें दो नाबालिक हैं. 

Advertisement

राहत कार्य के लिए हावड़ा जिला प्रशासन और कोलकाता से राहत बचाव दल के सदस्य पहुंचे हैं. साथी लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, स्थानीय निवासी लिलुआ के रहने वाले निमाई मंडल ने बताया कि हमारे इलाके में देर शाम ऐसी सूचना मिली कि यहां से कई परिवार के कुछ लोग पिकनिक मनाने गए थे. 

वहां नाव पलटने से कई लोग नदी में डूब गए हैं, जिनमें से कई लोगों को बचाया गया है. पांच लोग अभी भी लापता हैं. यहां क्लब की ओर से कई लोगों को घटनास्थल पर भेजे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement