Advertisement

पटना SSP के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज, RSS पर दिया था बयान

aajtak.in | 19 जुलाई 2022, 8:52 PM IST

आज 19 जुलाई यानी मंगलवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

आज 19 जुलाई यानी मंगलवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

8:50 PM (2 वर्ष पहले)

पटना SSP के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज, RSS पर दिया था बयान

Posted by :- Vishnu Rawal

पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के खिलाफ दिल्ली में लिखित शिकायत दर्ज हुई. RSS को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है. हौज ख़ास थाना में यह शिकायत दर्ज हुई. अश्वनी गुप्ता ने यह शिकायत दी है.

7:13 PM (2 वर्ष पहले)

21 अगस्त को ढाई बजे गिराया जाएगा सुपरटेक ट्विन टावर

Posted by :- Vishnu Rawal

सुपरटेक ट्विन टॉवर को 21 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर ध्वस्त किया जाएगा. 31 जुलाई तक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया.

3:46 PM (2 वर्ष पहले)

मार्गरेट अल्वा को Y कैटेगरी की सुरक्षा

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह मंत्रालय ने मार्गरेट अल्वा को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी. IB की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर यह सुरक्षा दी गई है. उपराष्ट्रपति के चुनाव होने और उसके रिजल्ट आने तक गृह मंत्रालय ने ये सुरक्षा दी है. दिल्ली पुलिस के जवान ये सुरक्षा देंगे.

3:04 PM (2 वर्ष पहले)

5 साल में आर्मी के 642 जवानों ने आत्महत्या की- केंद्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रक्षा मंत्रालय ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया कि पिछले 5 साल में सेना के 642 जवानों ने आत्महत्या की है. जबकि एयर फोर्स के 148, नेवी के 29 जवानों ने इस दौरान आत्महत्या की है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने सैन्य कर्मियों के आत्महत्या के मुद्दे को हल करने के लिए एक नीति बनाई है. (इनपुट- जितेंद्र सिंह)
 

Advertisement
3:01 PM (2 वर्ष पहले)

IS, अलकायदा जैसे संगठन देश में कट्टरता फैला रहे- गृह मंत्रालय

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लोकसभा में गृह मंत्रालय ने कहा, आईएसआईएस, अल कायदा, जैसे वैश्विक आतंकी संगठन देश विरोधी तत्वों के साथ मिलकर देश में कट्टरता फैला रहे हैं. गृह मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि हालांकि अभी जनसंख्या के अनुपात से इसका असर कम है लेकिन बाहरी ताकतों के हाथ के इनपुट मिले हैं. देश में ऐसी आधारभूत सुविधाओं का विकास हुआ है जो इस ट्रेंड को रोकने में सफल है. 

2:55 PM (2 वर्ष पहले)

यूपी: जगद्गुरु परमहंस को पुलिस ने लिया हिरासत में, लुलु मॉल का शुद्धिकरण करने पहुंचे थे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लखनऊ पुलिस ने अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य को हिरासत में ले लिया है. वे लुलु मॉल में शुद्धि करण के लिए पहुंचे थे. हिरासत में लेते वक्त परमहंस की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. परमहंस का कहना है कि लुलु मॉल में नमाज पढ़ी गई थी. इसलिए वे मॉल का शुद्धि करण करने पहुंचे थे. (इनपुट- कुमार अभिषेक)

2:49 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रीलंका संकट पर बयान किया जारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस श्रीलंका में बदल रही राजनीतिक परिस्थितियों पर चिंतित है और इन पर अपनी नजर बनाए हुए है. आर्थिक चुनौतियों, बढ़ती कीमतों और भोजन, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की कमी ने वहां के लोगों के लिए भारी कठिनाईयाँ और विपत्ति पैदा कर दी है. 

कांग्रेस पार्टी इस गंभीर संकट की घड़ी में श्रीलंका और वहां के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करती है और उम्मीद करती है कि वे इन विपरीत परिस्थितियों से उबरने में सक्षम होंगे. हम आशा करते हैं कि भारत श्रीलंका के लोगों और वहां की सरकार को इन कठिन परिस्थितियों से निपटने में सहायता करना जारी रखेगा. कांग्रेस पार्टी अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी श्रीलंका को हर संभव सहायता और समर्थन देने का आग्रह करती है. 

2:47 PM (2 वर्ष पहले)

हिरासत में लिए गए फिल्म मेकर अविनाश दास

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

फिल्म मेकर अविनाश दास को अहमदाबाद क्राइम ब्रान्च ने मुबई से हिरासत में लिया है. उन्हें कल अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में पेश किया जाएगा. अविनाश दास को मुंबई स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया. दरअसल, फिल्म मेकर अविनाश दास के जरिए कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में दो विवादित तस्वीर रखने का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर भ्रम फैलाने और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अविनाश दास के खिलाफ मामला दर्ज किया था. (इनपुट- गोपी घांघर)

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत आया पाकिस्तानी घुसपैठिया, गिरफ्तार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने राजस्थान के गंगानगर में बॉर्डर इलाके से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. यह घुसपैठिया पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर कथित तौर पर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत में दाखिल हुआ था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बॉर्डर से गिरफ्तार हुए पाकिस्तानी नागरिक से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और अन्य जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. बीएसएफ के एक अफसर ने पुष्टि की है कि 16 जुलाई को रात करीब 11 बजे हिंदूमलकोट बॉर्डर पोस्ट से पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत आया पाकिस्तानी घुसपैठिया, राजस्थान बॉर्डर पर गिरफ्तार

Advertisement
2:17 PM (2 वर्ष पहले)

हरियाणा के मेवात में अवैध खनन रोकने गए DSP को माफिया ने डंपर से कुचला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हरियाणा के मेवात में अवैध खनन रोकने गए DSP को माफिया ने डंपर से कुचला, मौके पर ही मौत
 

1:29 PM (2 वर्ष पहले)

'2021 में जम्मू कश्मीर में 42 जवान हुए शहीद'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जम्मू कश्मीर में 2021 आतंकी घटनाओं में कमी आई है. गृह मंत्रालय ने लोकसभा में इसे लेकर जवाब दिया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, 2020 में 244 आतंकी घटनाएं हुई थीं. वहीं, 2021 में ऐसी 229 घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा 2020 में 62 जवान शहीद हुए थे. जबकि 2021 में 42 जवानों ने शहादत दी है. वहीं, 2020 में 37 आम नागरिकों की मौत हुई थी. 2021 में 41 आम नागरिक मारे गए. (इनपुट- जितेंद्र बहादुर सिंह और कमलजीत)

1:20 PM (2 वर्ष पहले)

GST को लेकर राबड़ी देवी ने साधा केंद्र पर निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

खाद्य पदार्थों पर जीएसटी को लेकर बिहार की सीएम राबड़ी देवी ने केंद्र पर निशाना साधा. राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, आजाद भारत में प्रथम बार अनाज पर टैक्स!  अंग्रेजों के मुखबिर संघी अंग्रेजों के रास्ते पर!गरीबों का जीना मुहाल। महंगाई रिकॉर्डतोड़ स्तर पर! सरकार चंद पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली! जनता में भारी आक्रोश,सरकार देख पाने में असमर्थ!

12:16 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भरा नामांकन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को नामांकन भरा. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, शिवसेना सांसद संजय राउत समेत तमाम विपक्षी नेता मौजूद रहे. 

 

11:42 AM (2 वर्ष पहले)

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

योगी सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक जारी है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. बैठक में निजी यूनिवर्सिटी को आशय पत्र जारी करने के फैसले पर मुहर लग सकती है. वाणिज्यकर विभाग में समायोजित होने वाले मनोरंजन कर विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के सेवा संवर्ग की नियमावली को मंजूरी मिल सकती है. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की भी होगी. इसमें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की बनाने के लिए सलाहकार चयन का प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावा जिला स्तर पर अनुपयोगी 125 वाहनों के स्थान पर 125 नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव भी आएगा. जिला एवं क्षेत्र पंचायत आकस्किम व्यय नियमावली 1972 में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. 

Advertisement
11:40 AM (2 वर्ष पहले)

बिहार: जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत के मामले में SC पहुंची सरकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बिहार में जहरीली शराब हादसे में 19 लोगों की मौत के मामले में सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले के खिलाफ नीतीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. दरअसल, गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हुई थी. सेशन कोर्ट ने 9 दोषियों को फांसी और 4 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने सभी को बरी कर दिया. इस फैसले के खिलाफ बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सोमवार को इस मामले में सुनवाई होगी. 

9:55 AM (2 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान में 24 घंटे के अंदर तीसरी बार भूकंप के झटके, 10 घायल

Posted by :- Bikesh Tiwari

अफगानिस्तान में 24 घंटे के अंदर तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के कारण 10 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

7:24 AM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका मुद्दे पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है. भारी विरोध प्रदर्शन के चलते राष्ट्रपति गोटाबाया को न सिर्फ इस्तीफा देना पड़ा, बल्कि उन्हें खुद देश छोड़कर भागना पड़ा. श्रीलंका में मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में होगी. 

7:12 AM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना ने GST को बताया 'जजिया कर'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी लगाए जाने पर शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा, तमाम आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान में पहुंचाने के बाद मोदी सरकार ने ''किचन' की जरूरी वस्तुओं पर 'जीएसटी' का हमला चढ़ाया है. शिवसेना ने GST की तुलना मुगलों के समय लगने वाले जजिया कर से की. इतना ही शिवसेना ने कहा, मोदी सरकार में जीना तो महंगा हो ही गया, लेकिन अब जीएसटी ने मरना भी महंगा कर दिया. 

सामना में लिखा, रसोईघर में प्रतिदिन इस्तेमाल की जानेवाली दही, छाछ, पनीर, पैकेट बंद आटा, चीनी, चावल, गेहूं, सरसों, जौ आदि वस्तुओं पर पहली बार ही पांच फीसदी जीएसटी लगाई गई है. इससे पहले जीएसटी के ऐलान के वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि जीवनावश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगेगी. लेकिन अब उनकी सरकार ने ही इन पर टैक्स लगा दिया. शिवसेना ने कहा,  'अच्छे दिन' का गाजर तो सरकार ने पहले ही तोड़कर खा लिया है, किंतु यह सपना दिखाकर सत्ता में आनेवालों को कम-से-कम जीवनावश्यक वस्तुओं की दर बढ़ाने के दौरान 'जन' की नहीं, बल्कि 'मन' की तो सुननी चाहिए थी. 

सामना में आगे लिखा गया, इतना ही नहीं बल्कि श्मशान में लगने वाले अंतिम संस्कार की सामग्री पर भी अब 12 फीसदी की बजाय 18 फीसदी जीएसटी वसूली जाएगी. यह मौत की चौखट पर मोदी सरकार द्वारा की जानेवाली 'कर वसूली' ही है. इसके अलावा आपकी मृत्यु के बाद प्रवास शुरू ही नहीं होगा. मोदी सरकार के दौर में आम जनता का. जीना तो महंगा हो ही गया है लेकिन अब जीएसटी की कृपा से मरना भी महंगा कर दिया है. 
 

7:00 AM (2 वर्ष पहले)

'राजनीतिक में मुद्दा हार-जीत का नहीं, लड़ाई लड़ने का है'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

विपक्ष की उम्मीदवार मार्गारेट अल्वा ने उपराष्ट्रपति चुनाव को कठिन चुनौती बताया. हालांकि, उन्होंने कहा, राजनीति में मुद्दा लड़ाई लड़ने का होता है, न कि हार जीत का. अल्वा मंगलवार को नामांकन भरेंगी. एनसीपी नेता शरद पवार के घर पर विपक्षी पार्टियों की मीटिंग के बाद अल्वा ने कहा, मुझे उन सभी नेताओं से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था जो उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मेरा समर्थन कर रहे हैं. इसलिए ये मीटिंग हुई. उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि यह कठिन लड़ाई है. लेकिन राजनीति में हार और जीत का मामला नहीं है, मुद्दा लड़ाई का है. उपराष्ट्रपति चुनाव में अल्वा का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है. 

Advertisement
7:00 AM (2 वर्ष पहले)

नागपुर : फडणवीस ने RSS दफ्तर में मोहन भागवत से की मुलाकात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम दवेंद्र फडणवीस ने सोमवार रात को नागपुर में आरएसएस दफ्तर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. 30 जून को डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद फडणवीस संघ दफ्तर में पहली बार पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि फडणवीस आरएसएस दफ्तर में करीब 45 मिनट तक रहे. हालांकि, बैठक में क्या चर्चा हुई, यह जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कैबिनेट विस्तार से पहले ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. 

30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली थी. माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है. उधर, सुप्रीम कोर्ट बुधवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है.