Advertisement

शादी के 22 दिन बाद विदेश गया दूल्हा, सांवले रंग और कमजोर अंग्रेजी पर ससुराल वालों ने दिए ताने, दुल्हन ने उठाया ये कदम

केरल के मलप्पुरम में एक 19 साल के कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मामले में लड़की के परिवार ने उसके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उसके पति और ससुराल वाले उसके रंग रूप और कमजोर अंग्रेजी को लेकर उसे ताना दिया करते थे.

सांवले रंग और कमजोर अंग्रेजी पर ससुराल वालों ने दिए ताने, दुल्हन ने उठाया खौफनाक कदम सांवले रंग और कमजोर अंग्रेजी पर ससुराल वालों ने दिए ताने, दुल्हन ने उठाया खौफनाक कदम
शिबिमोल
  • मलप्पुरम,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

केरल के मलप्पुरम में एक 19 साल के कॉलेज छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मामले में लड़की के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति और ससुराल वाले उसके रंग रूप और कमजोर अंग्रेजी को लेकर उसे ताना दिया करते थे.

बीएससी गणित फर्स्ट ईयर की ये छात्रा 14 जनवरी की सुबह मलप्पुरम जिले के कोंडोटी में अपने घर पर मृत पाई गई. उसकी शादी पिछले मई में अबू धाबी में काम करने वाले युवक से हुई थी जबकि ससुराल यहीं था. शहाना के परिवार ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है.

Advertisement

लड़की के चाचा के मुताबिक, मई में शादी के बाद करीब 22 दिनों तक दोनों उनके घर में खुशी-खुशी रहे.इसके बाद लड़का अबू धाबी के लिए रवाना हो गया. बाद में, उसने लड़की को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और उसके रंग और सीमित अंग्रेजी दक्षता को लेकर उसे परेशान किया.

इसके बाद जब उसने लड़की की कॉल रिसीव करना बंद कर दिया तो वह उसे लगातार मैसेज कर जवाब देने के लिए कहती रही. ऐसे में उसने अपनी सास को इस बारे में बताया तो उसकी सास ने उससे पूछा कि जब यह केवल 22 दिन का रिश्ता है तो वह इस रिश्ते को क्यों लटका रही है.उसने उसे यह भी बताया कि उसका बेटा एक ऐसी लड़की चाहता था जो अधिक मैच्योर और रंग में गोरी हो. सास ने कहा कि वह अब अपने बेटे के लिए एक बेहतर साथी ढूंढेगी.

Advertisement

लड़की 14 तारीख की सुबह अपने आवास पर मृत पाई गईं और उनका अंतिम संस्कार आज किया गया. कोंडोटी पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement