Advertisement

तलवार से काटा बर्थडे का केक, जश्न के बाद जेल पहुंचा 19 साल का युवक, गिरफ्तार

नागपुर के एक 19 साल के युवक को तलवार से केक काटने की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बेहद महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

कई लोग अपने बर्थडे को रोमांचक तरीके से मनाने का शौक रखते हैं लेकिन 19 साल के एक युवक को अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटना बेहद महंगा पड़ गया. उसने केक काटते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामला महाराष्ट्र के नागपुर शहर का है.

नागपुर के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 19 साल के एक युवक को अपने जन्मदिन का केक तलवार से काटने और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने युवक के घर से जब्त की तलवार

उमरेड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि राहुल मोहनीकर के घर पर छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया है. इस दौरान तलवार भी जब्त की गई है. अधिकारी ने कहा, 'उसने शनिवार को अपना जन्मदिन मनाया था.' पुलिस ने युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

तलवार से केक काटने का ट्रेंड पुराना

पहले भी सोशल मीडिया पर तलवार से केक काटने के वीडियो शेयर होते रहे हैं. 2020 में कोरोनाकाल के दौरान मुंबई पुलिस ने 25 साल के एक शख्स को तलवार से केक काटने और सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पार्टी में मौजूद 30 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement