Advertisement

पीएम मोदी, अमित शाह ने संसद भवन पर हमले की बरसी पर शहीदों को ऐसे किया याद

लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने 19 साल पहले आज ही के दिन संसद पर हमला करते हुए गोलीबारी की थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी.

संसद पर हमले की बरसी, शहीदों को पीएम ने किया याद (पीटीआई) संसद पर हमले की बरसी, शहीदों को पीएम ने किया याद (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • संसद भवन पर हमले की 19वीं बरसी
  • पीएम मोदी, अमित शाह ने शहीदों को किया याद
  • 2001 में संसद पर हुआ था हमला

संसद पर साल 2001 में हुए आतंकी हमले की 19वीं बरसी पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य कई बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि साल 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को देश कभी नहीं भूलेगा. संसद की रक्षा करते हुए जिन शहीदों ने अदम्य वीरता का परिचय दिया और खुद को कुर्बान कर दिया, उन्हें देश ताउम्र याद रखेगा. भारत उन शहीदों के प्रति हमेशा शुक्रगुजार रहेगा.   

Advertisement

वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूं. कृतज्ञ राष्ट्र आपके अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा.''

बता दें, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों ने 19 साल पहले आज ही के दिन संसद पर हमला करते हुए गोलीबारी की थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में ये सभी आतंकवादी मारे गए थे.

देखें- आजतक LIVE TV

आतंकियों की गोलीबारी में जान गंवाने वालों में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिलाकर्मी, संसद परिसर में तैनात एक वॉच एंड वार्ड कर्मचारी और एक माली शामिल थे. गोलीबारी में एक फोटो पत्रकार की भी मौत हो गई थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement