Advertisement

ओडिशा के गंजाम जिले में निर्माणाधीन इमारत का छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत

ओडिशा के गंजाम जिले के अस्का क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत का छत गिरने से दो मजदूरों निरंजन महांति और खादला सेठी की मौत हो गई. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • गंजाम ,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

ओडिशा के गंजाम जिले के अस्का क्षेत्र में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत का छत गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा कारपुरा नुआगांव में हुआ, जब भवन निर्माण कार्य के दौरान अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए मजदूरों की पहचान निरंजन महांति (38) और खादला सेठी (62) के रूप में हुई है. दोनों मजदूर घटना के समय इमारत के अंदर काम कर रहे थे, जब छत का एक बड़ा हिस्सा उनके ऊपर आ गिरा. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मलबे से मजदूरों को बाहर निकालकर उप-मंडलीय अस्पताल पहुंचाया. मगर, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ओडिशा में बीमार बच्चे को 40 बार गर्म सरिए से दागा, तेज बुखार के चलते रो रहा था मासूम

संभावित कारण और जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया

प्राथमिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने ठेकेदार और भवन मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और प्रशासन से निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग उठ रही है.

पुलिस जांच में जुटी

अस्का के एसडीपीओ संतोष कुमार जेना ने बताया कि जब हादसा हुआ, तब निर्माणाधीन इमारत के अंदर सिर्फ दो ही मजदूर मौजूद थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement