Advertisement

आइजोल में भूस्खलन और लगातार बारिश से 22 लोगों की मौत, 13 शव बरामद 8 लापता

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भूस्खलन के प्रभाव के कारण कई घर और श्रमिक शिविर ढह गए, जिसके मलबे के नीचे कम से कम 21 लोग दब गए. अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं और आठ लोग अभी भी लापता हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • आइजोल,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

पश्चिम बंगाल में रेमल तूफान के लैंडफॉल के बाद अब इसका मिजोरम में भी देखने को मिल है. चक्रवात रेमल के बाद भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण मिजोरम में मंगलवार को कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक ढह गई पत्थर की खदान में 13 लोग शामिल थे.

मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमएसडीएमए) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बड़े भूस्खलन में आइजोल जिले में एक पत्थर की खदान ढह जाने से दो नाबालिगों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Cyclone Remal ने असम में भी मचाई तबाही, घर टूटे, पेड़ उखड़े, बिजली के खंभे गिरे, कई घायल

'13 शव बरामद और आठ लोग अभी भी लापता'

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भूस्खलन के प्रभाव के कारण कई घर और श्रमिक शिविर ढह गए, जिसके मलबे के नीचे कम से कम 21 लोग दब गए. अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं और आठ लोग अभी भी लापता हैं.

'तलाशी अभियान रहेगा जारी'

पत्थर की खदान ढहने से मरने वालों में एक चार साल का लड़का और एक छह साल की लड़की है. आइजोल के उपायुक्त नाज़ुक कुमार ने पीटीआई को बताया कि जब तक पूरी जगह साफ नहीं हो जाती तलाशी अभियान जारी रहेगा. 

Advertisement

'बारिश के कारण बचाव अभियान हो रहा प्रभावित'

पुलिस महानिदेशक अनिल शुक्ला ने दावा किया कि ढही पत्थर खदान से 17 शव बरामद किये गए हैं. हमें संदेह है कि 6-7 लोग अभी भी मलबे के अंदर फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण आपदा स्थल पर बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement