Advertisement

चलती ट्रेन से चोरों ने की मोबाइल छीनने की कोशिश, प्लेटफॉर्म पर गिरकर युवती की मौत

प्रीति के पिता की शिकायत के बाद रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. उसके पिता ने पुलिस को सूचित किया कि उसका मोबाइल फोन गायब है और वह उस स्थान पर नहीं मिला, जहां अन्य यात्रियों ने उसे बेहोश पड़ा पाया था. इसके आधार पर पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड देखा और साइबर क्राइम यूनिट की मदद से फोन की लोकेशन का पता लगाया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शिल्पा नायर
  • चेन्नई,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

चेन्नई में शनिवार को प्रीति नाम की 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई. वह अपना मोबाइल फोन छीनने वाले दो लोगों का विरोध करते समय एक लोकल ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर गई थी, जिससे प्रीति के सिर में गंभीर चोट लगी थी और उसका इलाज चल रहा था. हालांकि, शनिवार को उसका निधन हो गया. घटना दो जुलाई को इंदिरानगर थाने की है. 

Advertisement

प्रीति के पिता की शिकायत के बाद रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. उसके पिता ने पुलिस को सूचित किया कि उसका मोबाइल फोन गायब है और वह उस स्थान पर नहीं मिला, जहां अन्य यात्रियों ने उसे बेहोश पड़ा पाया था. इसके आधार पर पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड देखा और साइबर क्राइम यूनिट की मदद से फोन की लोकेशन का पता लगाया.

पुलिस राजू नाम के एक व्यक्ति तक पहुंची, जो बेसेंट नगर में एक मछली की दुकान पर काम करता है. पूछताछ के दौरान राजू ने पुलिस को बताया कि उसने दो हजार रुपये में फोन खरीदा था.

आगे की जांच करने पर पुलिस ने मामले के दो आरोपियों- मणिमारन और विग्नेश का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने कबूल किया कि प्रीति ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर फोन पर बात कर रही थी और जब उन्होंने उसका फोन छीनने की कोशिश की, तो उसने उनका विरोध किया, जिसकी वजह से वह ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement