Advertisement

चीन में फंसे मालवाहक जहाज का 23 सदस्यीय दल 14 जनवरी को पहुंचेगा भारत

चीन में कई महीनों से 23 भारतीय सदस्यों के साथ मालवाहक जहाज एमवी जग आनंद चीन के हुबेई प्रांत में जिंगटांग बंदरगाह के पास फंसा हुआ था.

चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक लौटेंगे भारत (फोटो-एएनआई) चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक लौटेंगे भारत (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • चीन में फंसे नाविक भारत लौटेंगे
  • मालवाहक जहाज का 23 सदस्यीय दल फंसा है
  • 14 जनवरी को भारत पहुंचेंगे सभी सदस्य

चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को स्वदेश वापस लौटेंगे. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. मांडविया ने कहा कि मालवाहक पोत एमवी जग आनंद जापान के चिबा की ओर यात्रा शुरू करने वाला है. बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि चीन में फंसे हमारे नाविक भारत आ रहे हैं.

Advertisement

मंत्री ने कहा कि पोत एमवी जग आनंद जिसपर चालक दल के 23 भारतीय सदस्य सवार हैं, पहले जापान में इसका चालक दल में बदलाव के लिए चिबा, जापान की ओर यात्रा शुरू करने वाला है और ये 14 जनवरी को भारत पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण ही यह संभव हो सका है. 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मैं ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी के मानवीय दृष्टिकोण की गहराई से सराहना करता हूं और इस महत्वपूर्ण समय में उनके द्वारा खड़ा हूं!"

बता दें, चीन में कई महीनों से 23 भारतीय सदस्यों के साथ मालवाहक जहाज एमवी जग आनंद चीन के हुबेई प्रांत में जिंगटांग बंदरगाह के पास फंसा हुआ था. चीनी प्रशासन ने कोविड-19 के मद्देनजर कई तरह के प्रतिबंध लगाने के कारण इन बंदरगाहों पर चालक दल में बदलाव की अनुमति नहीं दी थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

एक अन्य पोत एमवी अनासतासिया पर 16 भारतीय नागरिक चालक दल के रूप में हैं और यह 20 सितंबर से चीन के कोओफिदियन बंदरगाह के पास खड़ा है और माल के निपटारे का इंतजार कर रहा है. केंद्र सरकार सभी 39 चालक दल को भारत वापस बुलाने के लिए राजनयिक कोशिशें कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement