Advertisement

कन्हैयालाल हत्याकांड: NIA ने मोहम्मद जावेद को किया कोर्ट में पेश, 25 जुलाई तक रिमांड पर भेजा

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 जुलाई 2022, 11:10 PM IST

आज 23 जुलाई और शनिवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

आज 23 जुलाई और शनिवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन. 

11:10 PM (2 वर्ष पहले)

कन्हैयालाल हत्याकांड: NIA ने मोहम्मद जावेद को किया कोर्ट में पेश

Posted by :- om Pratap

कन्हैयालाल हत्याकांड में उदयपुर से गिरफ्तार आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को एनआईए ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद जावेद को 25 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया. 

8:44 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 738 नए मामले मिले, एक मरीज की मौ्त भी हुई

Posted by :- om Pratap

दिल्ली में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 575 मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल, दिल्ली में कोरोना के 2 हजार 489 एक्टिव केस हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.04% है. 

8:20 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली के सेंट्रल पार्क में लगाया गया डिजिटल ज्योति, लोगों से शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील

Posted by :- om Pratap

दिल्ली के सेंट्रल पार्क में स्काई बीम लाईट लगाई गई है. अमित शाह ने एक ट्वीट कर लिखा कि देश को गुलामी के अंधेरे से निकालने वाले अमर सेनानियों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी ने दिल्ली के सेंट्रल पार्क में डिजिटल ज्योत प्रकाशित की है. आम जनता भी http://digitaltribute.in पर जाकर वीर सेनानियों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.

7:03 PM (2 वर्ष पहले)

पार्थ चटर्जी मामले में TMC का आरोप- साजिश की राजनीति कर रही है BJP

Posted by :- om Pratap

पार्थ चटर्जी मामले में टीएमसी ने आरोप लगाया है कि भाजपा साजिश की राजनीति कर रही है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि अर्पिता के घर से बरामद नोटों का टीएमसी से कोई संबंध नहीं है. साथ ही कहा गया है कि टीएम पहले की तरह संगठित और एकजुट है. साथ ही ये भी कहा गया है कि अर्पिता मुखर्जी का टीएमसी से कोई लेना देना नहीं है. 

Advertisement
6:48 PM (2 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं: अनुराग ठाकुर

Posted by :- om Pratap

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. ठाकुर ने कहा कि टीएमसी का मतलब 'भ्रष्टाचार का पहाड़' है. उनकी पार्टी और उनकी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. उनके मंत्रियों को भ्रष्टाचार में लिप्त होने की पूरी छूट है.

6:45 PM (2 वर्ष पहले)

कड़कड़डूमा कोर्ट ने शरजील इमाम की अंतरिम जमानत याचिका की खारिज

Posted by :- om Pratap

कड़कड़डूमा कोर्ट ने शरजील इमाम की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. शरजील इमाम पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाषण में असम को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले संकरे भूभाग यानी चिकेन नेक क्षेत्र को अलग करने की बात कही थी. शरजील के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत भी केस दर्ज किया था.

6:41 PM (2 वर्ष पहले)

पार्थ और अर्पिता की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी में हड़कंप, अभिषेक बनर्जी ने बुलाई मीटिंग

Posted by :- om Pratap

टीचर भर्ती घोटाला मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी में हड़कंप मच गया है. कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. बैठक में कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष मौजूद हैं.

5:36 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति रहे मौजूद

Posted by :- om Pratap

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज विदाई समारोह है. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है. विदाई समारोह में पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति नाडयू, लोकसभा अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य सांसद मौजूद रहे.

5:14 PM (2 वर्ष पहले)

तेलंगाना: सीएम चंद्रशेखर राव ने राज्य में 13 नए मंडलों की घोषणा की

Posted by :- om Pratap

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य में 13 नए मंडलों की घोषणा की है. 13 नए मंडल बनाए जाने के बाद राज्य के कुल मंडलों की संख्या बढ़कर 607 हो गई है.

Advertisement
5:08 PM (2 वर्ष पहले)

अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार, पार्थ चटर्जी को दो दिन की हिरासत में भेजा

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पार्थ चटर्जी को ईडी की दो दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में पार्थ चटर्जी को पेश किया जाएगा. ईडी के वकील ने बताया कि अब तक 14 स्थानों पर तलाशी ली गई है. अर्पिता के घर से बरामद दस्तावेज दो पक्षों के बीच सीधे लिंकिंग और पैसे के आदान-प्रदान को दर्शाता है.

4:35 PM (2 वर्ष पहले)

व्लादिमीर पुतिन ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

Posted by :- om Pratap

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने द्रौपदी मुर्मू को भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है. बता दें कि द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को भारी मतों से हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता था. द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई यानी सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. 

4:20 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र की सरकार अवैध और असंवैधानिक है, जल्द ही गिर जाएगी: आदित्य ठाकरे

Posted by :- om Pratap

एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं, इसे शिव संवाद यात्रा का नाम दिया गया है. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार अवैध और असंवैधानिक है. यह सरकार अवैध और असंवैधानिक रूप से बनी है जो जल्द ही गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बाढ़ के हालात हैं, लेकिन सरकार पार्टी के विस्तार में जुटी है. आदित्य ने कहा कि हम सिर्फ महाराष्ट्र के लोगों के संपर्क में हैं और बागी विधायक अगर चाहते हैं तो वे हमारे पास वापस आ सकते हैं.

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

अर्पिता मुखर्जी के घर पहुंचा RBI का बक्शा, भरे जा रहे हैं बरामद नोट

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर आरबीआई की ओर से भेजा गया एक ट्रक पहुंचा है. बताया जा रहा है कि ट्रक में ट्रंक लोड है. इन्ही ट्रंकों में जब्त किए गए 21.20 करोड़ रुपए ले जाए जाएंगे. 

3:20 PM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता: पार्थ चटर्जी की कोर्ट में हुई पेशी, ED ने SSC भर्ती घोटाले में किया है गिरफ्तार

Posted by :- om Pratap

पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया है, जल्द ही सुनवाई शुरू होगी. बता दें कि मंत्री को आज ईडी ने एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया था.

Advertisement
2:50 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय सेना प्रमुख ने किया पुस्तक का विमोचन, कोविड के अनुभवों का संग्रह है बुक

Posted by :- Hemant Pathak

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को "मेमोरीज ऑफ कोविड वॉरियर्स इन ओलिव ग्रीन" पुस्तक का विमोचन किया. यह किताब सैन्य डॉक्टरों और नर्सों के अनुभवों का संग्रह है. जिसमें 32 कहानियां और कविताएं शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें कोविड योद्धाओं के दिल और दिमाग की एक झलक दिखाई देती है.

1:18 PM (2 वर्ष पहले)

शिक्षा भर्ती घोटाले पर बीजेपी का पलटवार, कहा-बंगाल में सरकारी पैसे की लूट

Posted by :- Hemant Pathak

बंगाल बीजेपी ने कहा कि बंगाल में जो एजेंसी भ्रष्टाचार को उजागर कर रही हैं, उनके खिलाफ लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा था. इन कंपनियों को बदनाम किया जा रहा था. कल आप सभी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री के सहयोगी के घर से बरामद नकदी के ढेर की तस्वीरें देखी होंगी. ये करदाताओं का पैसा है. यह बंगाल के लोगों के पैसे की लूट है. एक समय पहले सीएम ममता ने मंत्री की बहुत प्रशंसा की थी. 
 

12:59 PM (2 वर्ष पहले)

खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा स्थगित 

Posted by :- Hemant Pathak

अमरनाथ यात्रा खराब मौसम और जम्मू-कश्मीर हाईवे बंद होने के बाद स्थगित कर दी गई है. हाल ही में अमरनाथ में बादल फटने के बाद भी यात्रा स्थगित की गई थी. पिछले महीने की 30 जून से शुरू होने वाली यात्रा शनिवार को कुछ समय के लिए रोकी गई है. अमरनाथ यात्रा 12 अगस्त तक जारी रहेगी.
 

12:06 PM (2 वर्ष पहले)

सीएम केजरीवाल बोले-दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में क्रांति हुई 

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में क्रांति हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्पोकन इंग्लिश का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके लिए दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे. एक साल में एक लाख बच्चों को ट्रेनिंग देंगे. 
 

11:35 AM (2 वर्ष पहले)

जयपुरः रीट में फर्जी परीक्षार्थी बनकर दिया था एग्जाम, पुलिस ने किया अरेस्ट

Posted by :- Hemant Pathak

रीट में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़े जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बाड़मेर के धोरीमना के रहने वाले जुंझाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपी जुंझाराम विश्नोई परीक्षार्थी प्रेम प्रकाश की जगह परीक्षा देने आया था. आरोपी को शास्त्री नगर थाना इलाके के आईटीआई कॉलेज से पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने फर्जी परीक्षार्थी बनकर एग्जाम दिया था.
 

Advertisement
11:29 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी का डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन

Posted by :- Hemant Pathak

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सेक्सना द्वारा दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी को लेकर CBI जांच की सिफारिश की गई है.
 

11:06 AM (2 वर्ष पहले)

पंजाबः सीएम आवास के बाहर गंदगी फैलाने पर 10 हजार का चालान

Posted by :- Hemant Pathak

चंडीगढ़ में नगर निगम की ओर से एक चालान काटा गया है. निगम ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर गंदगी फैलाने पर 10 हजार रुपये का चालान काटा है. 
 

11:03 AM (2 वर्ष पहले)

RSS प्रमुख मोहन भागवत आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर 

Posted by :- Hemant Pathak

RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोहन भागवत का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मोहन भागवत 23, 24 और 25 जुलाई को गुजरात संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी. चुनाव में गठबंधन की रणनीति तैयार की जाएगी. 

9:42 AM (2 वर्ष पहले)

पार्थ चटर्जी के घर पर ED की पूछताछ जारी

Posted by :- Hemant Pathak


 

9:07 AM (2 वर्ष पहले)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार

Posted by :- Hemant Pathak

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये घटना गुरुवार रात की है. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
 

Advertisement
8:31 AM (2 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगालः पार्थ चटर्जी ने दिया खराब स्वास्थ्य का हवाला, डॉक्टरों की टीम पहुंची

Posted by :- Hemant Pathak

पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले की जांच अब मंत्रियों तक पहुंच गई है. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पर ED की टीम जांच कर रही है. वहीं पार्थ चटर्जी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया. इसके बाद दो डॉक्टरों की टीम शनिवार की सुबह पार्थ चटर्जी के आवास पर पहुंची. इससे पहले ईडी ने पार्थ की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी की तो करीब 20 करोड़ कैश बरामद हुए थे. 
 

8:10 AM (2 वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में बारिश से धराशायी हुआ मकान, 45 साल की महिला दबी

Posted by :- Hemant Pathak

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में भारी बारिश के चलते अलसुबह एक मकान धराशायी हो गया. हादसे में एक 45 साल की महिला दब गई है. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने की वजह से खिलचीपुर नगर के सूरजपोल में दो मंजिला मकान ढह गया. सूचना पर  नगर पालिका और पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया है. महिला को रेस्क्यू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
 

7:13 AM (2 वर्ष पहले)

UP: हाथरस में ट्रक ने कांवड़ यात्रियों को रौंदा, 5 की मौत

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी के हाथरस में देर रात बड़ा हादसा हो गया. जिले के सादाबाद में रात करीब सवा दो बजे 7 कांवड यात्रियों को ट्रक ने रौंद दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि सभी कांवड यात्री हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे.