आज 23 जुलाई और शनिवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
कन्हैयालाल हत्याकांड में उदयपुर से गिरफ्तार आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को एनआईए ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद जावेद को 25 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया.
दिल्ली में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 575 मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल, दिल्ली में कोरोना के 2 हजार 489 एक्टिव केस हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.04% है.
दिल्ली के सेंट्रल पार्क में स्काई बीम लाईट लगाई गई है. अमित शाह ने एक ट्वीट कर लिखा कि देश को गुलामी के अंधेरे से निकालने वाले अमर सेनानियों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी ने दिल्ली के सेंट्रल पार्क में डिजिटल ज्योत प्रकाशित की है. आम जनता भी http://digitaltribute.in पर जाकर वीर सेनानियों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.
पार्थ चटर्जी मामले में टीएमसी ने आरोप लगाया है कि भाजपा साजिश की राजनीति कर रही है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि अर्पिता के घर से बरामद नोटों का टीएमसी से कोई संबंध नहीं है. साथ ही कहा गया है कि टीएम पहले की तरह संगठित और एकजुट है. साथ ही ये भी कहा गया है कि अर्पिता मुखर्जी का टीएमसी से कोई लेना देना नहीं है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. ठाकुर ने कहा कि टीएमसी का मतलब 'भ्रष्टाचार का पहाड़' है. उनकी पार्टी और उनकी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. उनके मंत्रियों को भ्रष्टाचार में लिप्त होने की पूरी छूट है.
कड़कड़डूमा कोर्ट ने शरजील इमाम की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. शरजील इमाम पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाषण में असम को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले संकरे भूभाग यानी चिकेन नेक क्षेत्र को अलग करने की बात कही थी. शरजील के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत भी केस दर्ज किया था.
टीचर भर्ती घोटाला मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी में हड़कंप मच गया है. कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. बैठक में कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष मौजूद हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज विदाई समारोह है. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है. विदाई समारोह में पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति नाडयू, लोकसभा अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य सांसद मौजूद रहे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य में 13 नए मंडलों की घोषणा की है. 13 नए मंडल बनाए जाने के बाद राज्य के कुल मंडलों की संख्या बढ़कर 607 हो गई है.
पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पार्थ चटर्जी को ईडी की दो दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में पार्थ चटर्जी को पेश किया जाएगा. ईडी के वकील ने बताया कि अब तक 14 स्थानों पर तलाशी ली गई है. अर्पिता के घर से बरामद दस्तावेज दो पक्षों के बीच सीधे लिंकिंग और पैसे के आदान-प्रदान को दर्शाता है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने द्रौपदी मुर्मू को भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है. बता दें कि द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को भारी मतों से हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता था. द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई यानी सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी.
एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं, इसे शिव संवाद यात्रा का नाम दिया गया है. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार अवैध और असंवैधानिक है. यह सरकार अवैध और असंवैधानिक रूप से बनी है जो जल्द ही गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बाढ़ के हालात हैं, लेकिन सरकार पार्टी के विस्तार में जुटी है. आदित्य ने कहा कि हम सिर्फ महाराष्ट्र के लोगों के संपर्क में हैं और बागी विधायक अगर चाहते हैं तो वे हमारे पास वापस आ सकते हैं.
पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर आरबीआई की ओर से भेजा गया एक ट्रक पहुंचा है. बताया जा रहा है कि ट्रक में ट्रंक लोड है. इन्ही ट्रंकों में जब्त किए गए 21.20 करोड़ रुपए ले जाए जाएंगे.
पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया है, जल्द ही सुनवाई शुरू होगी. बता दें कि मंत्री को आज ईडी ने एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया था.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को "मेमोरीज ऑफ कोविड वॉरियर्स इन ओलिव ग्रीन" पुस्तक का विमोचन किया. यह किताब सैन्य डॉक्टरों और नर्सों के अनुभवों का संग्रह है. जिसमें 32 कहानियां और कविताएं शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें कोविड योद्धाओं के दिल और दिमाग की एक झलक दिखाई देती है.
बंगाल बीजेपी ने कहा कि बंगाल में जो एजेंसी भ्रष्टाचार को उजागर कर रही हैं, उनके खिलाफ लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा था. इन कंपनियों को बदनाम किया जा रहा था. कल आप सभी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री के सहयोगी के घर से बरामद नकदी के ढेर की तस्वीरें देखी होंगी. ये करदाताओं का पैसा है. यह बंगाल के लोगों के पैसे की लूट है. एक समय पहले सीएम ममता ने मंत्री की बहुत प्रशंसा की थी.
अमरनाथ यात्रा खराब मौसम और जम्मू-कश्मीर हाईवे बंद होने के बाद स्थगित कर दी गई है. हाल ही में अमरनाथ में बादल फटने के बाद भी यात्रा स्थगित की गई थी. पिछले महीने की 30 जून से शुरू होने वाली यात्रा शनिवार को कुछ समय के लिए रोकी गई है. अमरनाथ यात्रा 12 अगस्त तक जारी रहेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में क्रांति हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्पोकन इंग्लिश का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके लिए दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे. एक साल में एक लाख बच्चों को ट्रेनिंग देंगे.
रीट में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़े जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बाड़मेर के धोरीमना के रहने वाले जुंझाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपी जुंझाराम विश्नोई परीक्षार्थी प्रेम प्रकाश की जगह परीक्षा देने आया था. आरोपी को शास्त्री नगर थाना इलाके के आईटीआई कॉलेज से पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने फर्जी परीक्षार्थी बनकर एग्जाम दिया था.
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सेक्सना द्वारा दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी को लेकर CBI जांच की सिफारिश की गई है.
चंडीगढ़ में नगर निगम की ओर से एक चालान काटा गया है. निगम ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर गंदगी फैलाने पर 10 हजार रुपये का चालान काटा है.
RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोहन भागवत का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मोहन भागवत 23, 24 और 25 जुलाई को गुजरात संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी. चुनाव में गठबंधन की रणनीति तैयार की जाएगी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये घटना गुरुवार रात की है. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले की जांच अब मंत्रियों तक पहुंच गई है. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पर ED की टीम जांच कर रही है. वहीं पार्थ चटर्जी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया. इसके बाद दो डॉक्टरों की टीम शनिवार की सुबह पार्थ चटर्जी के आवास पर पहुंची. इससे पहले ईडी ने पार्थ की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी की तो करीब 20 करोड़ कैश बरामद हुए थे.
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में भारी बारिश के चलते अलसुबह एक मकान धराशायी हो गया. हादसे में एक 45 साल की महिला दब गई है. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने की वजह से खिलचीपुर नगर के सूरजपोल में दो मंजिला मकान ढह गया. सूचना पर नगर पालिका और पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया है. महिला को रेस्क्यू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यूपी के हाथरस में देर रात बड़ा हादसा हो गया. जिले के सादाबाद में रात करीब सवा दो बजे 7 कांवड यात्रियों को ट्रक ने रौंद दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि सभी कांवड यात्री हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे.