Advertisement

'खोदा पहाड़ निकली चुहिया, ₹2500 की जगह महिलाओं को मिली कमेटी', सम्मान निधि पर आतिशी ने उठाए सवाल

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई 2500 के ट्रांसफर की गारंटी को साकार न होते देख, AAP नेता आतिशी ने इसे "झुनझुना" करार दिया है. उनका कहना है कि दिल्ली की महिलाओं को सरकार की वादाखिलाफी से निराशा मिली है. उन्होंने कहा कि 2500 रुपये ट्रांसफर के नाम पर महिलाओं को सिर्फ समिति मिली है.

रेखा गुप्ता, आतिशी रेखा गुप्ता, आतिशी
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में सम्मान निधि योजना के तहत 2500 रुपये जमा करने का वादा किया था. उन्होंने महिलाओं से अपने बैंक खातों में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह भी दी थी, ताकि उन्हें इस पैसे मिलने के मैसेज मिल सकें. आतिशी ने कहा कि इसे "मोदी की गारंटी" कहा गया लेकिन ये जुमला निकला.

Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता, आतिशी ने इस घोषणा को मात्र एक "झुनझुना" करार दिया. उनका दावा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने यह साबित किया है कि यह मोदी जी की गारंटी नहीं बल्कि एक ‘जुमला’ था. 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये नहीं मिले और न ही कोई अन्य योजना लागू हुई.

यह भी पढ़ें: 'BJP ने महिलाओं को दी बड़ी जिम्मेदारी', देखें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्या बोलीं CM रेखा गुप्ता

आतिशी ने कहा कि इसके बजाय, महिलाओं को एक चार सदस्यीय समिति के रूप में 'झुनझुना' मिला. यह समिति पहले मानदंड तय करेगी, उसके बाद लाभार्थियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू होगी, फिर पंजीकरण किया जाएगा, लेकिन यह अनिश्चित है कि पैसे का ट्रांसफ कब शुरू होगा.

Advertisement

मोदी जी ने ये नहीं कहा था कि महिलाओं को समिति मिलेगी- आतिशी

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की अगुवाई में एक कमेटी बनी है, जिसमें तीन पुरुष मंत्रियों को शामिल किया गया है. ये कमेटी महिलाओं के सशक्तिकरण और वित्तीय स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी, जिसके लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसी योजना पर आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे, लेकिन उन्होंने यह वादा नहीं किया था कि महिलाओं को एक समिति मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 'आज केजरीवाल की बात सच निकली...' मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के आदेश पर बोलीं आतिशी

"खोदा पहाड़ निकली चुहिया"

आतिशी ने सरकार की काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह धोखा है. उनके मुताबिक, दिल्ली की जनता के साथ "खोदा पहाड़ निकली चुहिया" वाली कहावत सिद्ध हुई. बीजेपी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि मोदी जी के वादे झूठे थे और संभवतः यह अन्य वादों की एक झलकभर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement