Advertisement

ओडिशा में दाना तूफान आने के बाद सांप काटने के मामलों में भारी बढ़ोतरी, 28 लोगों को डंसा

ओडिशा में दाना तूफान आने के बाद से अचानक सांप काटने के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सीएम मोहन चरण मांझी ने बताया कि सिर्फ एक दिन में 28 लोगों को सांप ने डंसा है जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल हैं. राज्य सरकार ने तूफान से प्रभावित जिलों में राहत कार्यों के साथ-साथ सांपों से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

ओडिशा में बीते दिनों चक्रवाती तूफान दाना आने के बाद राज्य में बड़ी संख्या में सांप काटने के मामले सामने आए हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने शनिवार को बताया कि चक्रवात 'दाना' के दौरान सांप काटने की 28 घटनाएं हुई हैं. इसमें 13 महिलाएं और एक डॉक्टर भी शामिल है.

यह घटनाएं राज्य के सबसे अधिक प्रभावित जिलों, केन्दापारा, भद्रक और बालासोर से सामने आई हैं. मुख्यमंत्री मांझी ने चक्रवात के बाद की स्थिति की समीक्षा के बाद मीडिया को यह जानकारी दी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उपचार के बाद अब उनकी स्थिति बेहतर है. सीएम मांझी ने बताया कि घायल डॉक्टर को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति अब ठीक है. 

घायल डॉक्टर की पहचान डॉ. बाबुल मोहंती के रूप में हुई है, जो केन्दापारा जिले के महाकालपाड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में तैनात थे. मुख्यमंत्री ने बताया कि डॉ. मोहंती चक्रवात के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए PHC में नियुक्त किए गए थे.

घटना 25 अक्टूबर की सुबह हुई जब केंद्र में स्टाफ के लिए शौचालय की अनुपलब्धता के कारण डॉ. मोहंती बाहर गए थे, और उसी समय उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया. डॉक्टर को तुरंत एंटी-स्नेक वेनम (सर्पदंश का उपचार) दिया गया और फिर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

Advertisement

चक्रवात 'दाना' के दौरान आई इस अप्रत्याशित समस्या से स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और आम लोगों को भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. राज्य सरकार ने संबंधित जिलों में राहत कार्यों के साथ-साथ सांपों से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement