Advertisement

कोरोना के सभी वैरिएंट से लड़ने में असरदार है 2-DG दवा, रिसर्च में किया गया दावा

रिसर्च में बताया गया कि 2-DG दवा प्रभावी रूप से कोरोना संक्रमण के सभी वैरिएंट को रोकती है. रिसर्च के मुताबिक, 2-डीजी वायरस के मल्टीप्लीकेशन को भी कम करती है. 

अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज (फ़ोटो- पीटीआई)  अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज (फ़ोटो- पीटीआई)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • 2-DG दवा को लेकर रिसर्च में दावा
  • कोरोना के सभी वैरिएंट पर प्रभावी 2-DG

कोरोना वायरस के इलाज के लिए विकसित की गई 2डीजी (2-DG Drugs) दवा को लेकर एक रिसर्च में दावा किया गया है कि यह कोविड के सभी वैरिएंट से लड़ने में असरदार है. रिसर्च में बताया गया कि 2-DG दवा प्रभावी रूप से कोरोना संक्रमण के सभी वैरिएंट को रोकती है. साथ ही यह वायरस के मल्टीप्लीकेशन को भी कम करती है. 

Advertisement

रिसर्च के निष्कर्ष बताते हैं कि 2-DG प्रभावी रूप से SARS-CoV-2 के मल्टीप्लीकेशन को रोकती है. 2-डीजी शरीर की कोशिकाओं में कोरोना के संक्रमण को कम करती है. इस दवा का उपयोग कोरोना के उपचार के रूप में किया जा रहा है.

बताया गया कि 2-डीजी दवा के प्रभाव का विश्लेषण केवल दो अलग-अलग वैरिएंट (B.6 और B.1.1.7) पर किया गया, लेकिन इसके एंटी-वायरल गुण कोरोना के सभी वैरिएंट पर असरदार साबित हुए. 

बता दें कि पिछले दिनों कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा 2-डीजी को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सहयोग से विकसित किया गया है. इस दवा को डॉक्टरों की देख-रेख और प्रेस्क्रिप्शन के तहत ही कोरोना मरीजों को दी जाने की सलाह दी गई है. यह 2-डीजी दवा सिर्फ कोरोना के रोगियों के आपात इस्तेमाल के है. 

Advertisement

2-DG दवा मरीजों के तेज रिकवर होने और उनकी ऑक्सीजन निर्भरता को कम करने में काफी मददगार पाई गई. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने इस दवा को पाउच के रूप में लॉन्च किया है, इसे पानी में घोलकर पिया जा सकता है. ये वायरस से प्रभावित सेल्स में जाकर जम जाती है और वायरस सिंथेसिस व एनर्जी प्रोडक्शन को रोककर वायरस को बढ़ने से रोकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement