Advertisement

गोवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पत्रकार पर हमला करने वाला 3 आरोपी गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने मंगलवार को पिछले महीने दक्षिण गोवा में एक स्थानीय पत्रकार पर हुए हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रकार अमित नाइक पर हमला करने के आरोप में वास्को के रहना वाला रेनिटो फ्रांसिस फर्नांडीस, पोंडा निवासी मंदार श्रीधर प्रभु और डेविड जोएकिम डिनिज को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • गोवा,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

गोवा पुलिस ने मंगलवार को पिछले महीने दक्षिण गोवा में एक स्थानीय पत्रकार पर हुए हमले के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित पिछले महीने 14 सितंबर को अपने घर लौट रहा था. तभी आरोपियों ने पत्रकार के गाड़ी पर हमला कर दिया. साथ ही उस पर भी हमला किया. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रकार अमित नाइक पर हमला करने के आरोप में वास्को के रहना वाला रेनिटो फ्रांसिस फर्नांडीस, पोंडा निवासी मंदार श्रीधर प्रभु और डेविड जोएकिम डिनिज को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हमले का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है और इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Goa Crime: 25 साल के पर्यटक की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, दलालों ने चाकू से गोदकर उतारा था मौत के घाट

शिकायत में नाइक ने बताया था कि 14 सितंबर को वह दक्षिण गोवा के संगुएम में अपने घर लौट रहा था, तभी आरोपियों ने उसके वाहन पर हमला कर दिया. इसके साथ आरोपिंयो ने उस पर भी हमला किया. बता दें कि पत्रकार अमित नाइक एक स्थानीय चैनल के संवाददाता हैं और उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गोवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छापे के दौरान लाखों रुपये की LSD ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement