Advertisement

ब्रेनडेड मरीज के लिवर, किडनी और आंखों का दान... 3 लोगों को मिली नई जिंदगी

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने कहा, ब्रेनडेड भरत पटेल का अंगदान 178वां अंगदान था. लिवर और दोनों किडनियां जरूरतमंद मरीजों में ट्रांसप्लांट की जाएंगी. 

अंगदान से तीन लोगों को नई जिंदगी मिलने की राह आसान हो गई है. अंगदान से तीन लोगों को नई जिंदगी मिलने की राह आसान हो गई है.
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

अहमदाबाद में मरणोपरांत अंगदान करने वाले ब्रेनडेड मरीज के लिवर, 2 किडनी और दोनों आंखें जरूरतमंदों को प्रत्यारोपित किए गए, जिससे 3 लोगों को नई जिंदगी मिलने की राह आसान हो गई है. गांधीनगर के रहने वाले ब्रेनडेड मरीज भरत पटेल के अंगों से तीन लोगों को नया जीवनदान मिला है.  

बताया गया कि भरत पटेल बीती 21 फरवरी के दिन काम के लिए घर से निकले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में उनका भयावह एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में भरत पटेल को सिर में गंभीर चोट पहुंची थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद की सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया था. दो दिन आईसीयू में इलाज चलने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने भरत पटेल को 23 फरवरी के दिन ब्रेनडेड घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने भरत पटेल के परिवार को ब्रेनडेड की स्थिति के बारे में समझाकर उन्हें अंगदान की जानकारी दी.

Advertisement

दरअसल,  ब्रेनडेड भरत पटेल के परिवार में कुछ महीनों पहले ही दो लोगों की मौत ऑर्गन ट्रांसप्लांट का इंतजार करते करते हुई थी. ब्रेनडेड मरीज के साले डॉक्टर पीआर पटेल और यूएन महेता अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर कार्यरत भतीजी श्रेया पटेल अपने परिवार के सदस्यों को ऑर्गन नहीं मिल पाने की वजह से हुई मौत से अवगत थे, इसलिए अंगदान का महत्व जानते थे. तो ब्रेनडेड भरत पटेल के परिवार के बाकी के सदस्यों को समझाकर अंगदान के लिए सहमति ली गई. जिसके बाद ब्रेनडेड भरत पटेल का अंगदान हुआ और लिवर, दो किडनी, दोनों आंखों का दान दिया गया.

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने कहा, ब्रेनडेड भरत पटेल का अंगदान 178वां अंगदान था. लिवर और दोनों किडनियां जरूरतमंद मरीजों में ट्रांसप्लांट की जाएंगी. 

Advertisement

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 579 अंगों का दान अबतक हासिल हुआ है, जिसकी मदद से 561 लोगों को नवजीवन देने में सफलता हासिल हुई है. अब तक जिन अंगों का दान हासिल हुआ है, उनमें 322 किडनी, 155 लिवर, 54 हृदय, 30 फेफड़े, 10 पेनक्रिआज़, 2 छोटी आंत, 6 हाथ, 5 स्किन और 120 आंखें शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement