Advertisement

30 Days With Shami: फिक्सिंग के आरोप, घर के बवाल और सुसाइड का ख्याल... शमी पर आने वाली किताब में होंगे कई खुलासे

Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुंबई में खेले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. शमी वनडे क्रिकेट में चौथी बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा, वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

मोहम्मद शमी की जिंदगी पर लिखी जा रही है किताब. (फाइल फोटो) मोहम्मद शमी की जिंदगी पर लिखी जा रही है किताब. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • देहरादून/अमरोहा,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

शमी...शमी...शमी...सेमीफाइनल मैच के एक बाद चारों तरफ सबसे ज्यादा एक ही नाम गूंज रहा है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा के लाल मोहम्मद शमी की सफलता ने सभी को चकित करके रख दिया है. लेकिन शमी ने किन संघर्षों से निकलकर इस मुकाम को हासिल किया है, यही जल्द ही विस्तार से पढ़ने को मिलेगा. उत्तराखंड की खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार अब मोहम्मद शमी के सफर को शब्दों में बयां करेंगे. किताब का नाम होगा- '30 डेज विद शमी' 

Advertisement

X हैंडल पर विधायक उमेश कुमार ने जानकारी दी, ''शमी के जीवन के सबसे कठिन दौर के एक महीने पर किताब लिखनी शुरू कर दी है. वो एक महीना जब इस लड़के पर पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोप लगने पर दो बार आत्महत्या तक का प्रयास कर डाला था, वो एक महीना जब ये लड़का रोज़-रोज़ तिल-तिल कर मरता था, वो एक महीना जब ये मेरे घर की 19वी मंज़िल कूदकर अपनी जान देना चाहता था.किताब का नाम है- 30 Days With Shami.''

'ये वही लड़का है जो आत्महत्या करना चाहता था...'

यही नहीं, वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ एक फोटो शेयर कर विधायक ने लिखा, ''ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने बलात्कार और दहेज का मुकदमा लगवाया था. ये वही लड़का है जिस पर इसकी पत्नी ने पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग के पैसे लेने का आरोप लगाकर जांच शुरू करवाई थी. ये वही लड़का है जो आत्महत्या करना चाहता था. ये वही लड़का है जिसकी मां, बहन, भाई को जेल भिजवाने की साज़िशें रची गईं. ये वही लड़का है जिसको झूठे आरोपों के चलते वर्ल्ड कप शुरू होने से दो दिन पहले कोलकाता कोर्ट के कठघरे में मुजरिम की तरह आंख में आंसू लेकर जमानत के लिए खड़ा होना पड़ा था. कहानी अभी बाक़ी है मेरे दोस्त मोहम्मद शमी. तुम्हारे लिए एक शेर…मैं आंधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूं, तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या.'' 

Advertisement
मोहम्मद शमी पर किताब लिखेंगे पत्रकार और विधायक उमेश कुमार. (फोटो:X)

ये भी पढ़ें:- 'तब शमी के साथ केवल राहुल गांधी खड़े थे...' कांग्रेस नेता ने शेयर किया पुराना ट्वीट

शमी ने न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटकाए 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. टीम ने न्यूजीलैंड को 397 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए. शुभमन ने गिल ने 80, विराट कोहली ने 117 और श्रेयस ने 105 रन की शानदार पारी खेली. केएल राहुल ने भी आखिरी ओवरों में 20 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया. दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट झटक लिए और वह चारों तरफ छा गए.

मौके का इंतजार कर रहे थे शमी 

मैन ऑफ द मैच चुने गए मोहम्मद शमी ने कहा कि वह मौके का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही धर्मशाला में ही वापसी कर ली थी. यह शानदार एहसास है. पिछले दो विश्व कप में हम सेमीफाइनल में हार गए थे. कोई नहीं जानता था कि दोबारा ऐसा मौका फिर कब मिलेगा, इसलिए जब मिला तो इस बार हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में शमी ने छह मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं. यही नहीं, इस वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. Mohammad Shami: 'प्यार मत करना...', वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने दी सलाह, देखें वायरल Video

Advertisement

पीढ़ियों तक याद रखेंगे: PM मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश दुनिया तमाम हस्तियों ने शमी की गेंदबाजी को सराहा. सोशल मीडिया मंच  X पर मोदी ने कहा, भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच में जीत को पक्का कर दिया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.

PM ने कहा,  आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. इस मैच में और विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे. शमी ने अच्छा खेला. 

अमित शाह ने भी दी बधाई 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम में कुछ अलग अंदाज में बधाई दी. शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए भारतीय टीम की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय टीम 'एक बॉस की तरह' फाइनल में पहुंची है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement