Advertisement

केरल: जिम्बाब्वे से आ रहे यात्री के पास से 30 किलो ड्रग्स जब्त, कीमत 60 करोड़

जांच में ये ड्रग मेथा क्विनॉल पाया गया है. आरोपी पलक्कड़ का रहने वाला है और उसे नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है.

कोच्चि एयरपोर्ट से मिला ड्रग्स कोच्चि एयरपोर्ट से मिला ड्रग्स
aajtak.in
  • केरल,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

जिम्बाब्वे से आ रहे एक मलयाली यात्री के पास से कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 60 करोड़ रुपये कीमत का करीब 30 किलोग्राम ड्रग जब्त किया गया है. जांच में ये ड्रग मेथा क्विनॉल पाया गया है. आरोपी पलक्कड़ का रहने वाला है और उसे नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है.

वहीं एनसीबी मुंबई ने कई राज्यों में संचालित कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े एक अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रावई के दौरान 50 लाख रुपये की कुल 13,248 अवैध सीबीसीएस बोतलें जब्त की गईं और एक सरगना सहित 5 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पंजाब में भी बड़े सिंडिकेट का खुलासा

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पंजाब की एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट ने अफगानिस्तान से पंजाब में चल रहे ड्रग ट्रैफिकिंग सांठगांठ की मुख्य कड़ी का खुलासा किया था. इस मामले में एएनटीएफ ने अमृतसर निवासी पंकज वैद उर्फ ​​संजू बाबा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन के दौरान 130 करोड़ रुपये कीमत की 21.4 किलो हेरोइन बरामद की गई और एक अफगान नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement