Advertisement

बंगाल में फर्जी वोटर्स पर मचा कोहराम, मतदाता सूची में 26,000 मृतकों के नाम भी शामिल

पश्चिम बंगाल में सीपीआईएम ने दावा किया है कि कोलकाता में 26,000 वोटर्स ऐसे हैं, जो अब जीवित नहीं है. या फिर रिलोकेट हो चुके हैं. सीपीआईएम की ओर से चुनाव आयोग से अपील की गई है कि लिस्ट से ऐसे फर्जी वोटर्स को हटाया जाए. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:13 AM IST

पश्चिम बंगाल में फर्जी वोटर्स को लेकर राजनीति गरमा गई है. सीपीआईएम पार्टी ने ऐसे 34,000 वोटर्स की सूची चुनाव आयोग को सौंपी है, जो या तो मृत हैं या फिर रिलोकेट हो चुके हैं. सीपीआईएम का दावा है कि कोलकाता की इस मतदाता सूची में 26,773 वोटर्स ऐसे हैं, जो अब जीवित नहीं हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने अभी तक उनके नाम सूची से हटाए नहीं हैं. 

Advertisement

सीपीआईएम की कलकत्ता जिला समिति के सचिव कलोल मजूमदार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने यह सूची चुनाव आयोग को सौंपी. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि मतदाता सूची अपडेटेड नहीं है और ऐसे कई बोगस वोटर्स हैं, जिनका नाम अभी भी सूची में है. हमने ऐसे फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया. है. हमने देखा है कि किस तरह फर्जी मतदाताओं ने पूर्व चुनावों में अराजकता पैदा की है. सीपीआईएम की ओर से चुनाव आयोग से अपील की गई है कि लिस्ट से ऐसे फर्जी वोटर्स को हटाया जाए. 

मजूमदार ने कहा, कोलकाता के विभिन्न वॉर्ड का दौरा करने के बाद यह सूची तैयार की गई थी. इसका मकसद एक्टिव वोटर्स के बारे में जानकारी जुटाना था. इसके बाद सीईओ ने आयोग के विभिन्न महकमों तक इसकी जानकारी भेजी. हमें उम्मीद है कि ये प्रयास लाभप्रद साबित होंगे और फर्जी मतदाताओं के नाम सूची में से हटाए जाएंगे 

Advertisement

सीपीआईएम की राज्य में पंचायत चुनाव से पहले इसी  तरह का अभियान शुरू करने की योजना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement