Advertisement

असम में फिर पकड़े गए 4 बांग्लादेशी घुसपैठिए, राज्य से अब तक 305 घुसपैठियों को पकड़ा गया

असम पुलिस ने सोमवार को चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा. जिसके बाद उन्हें उनके देश भेज दिया गया. इस बात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री ने खुद दी है.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेश से चार घुसपैठियों को पकड़ा गया. जिसके बाद उन्हें पड़ोसी देश भेज दिया गया है. पकड़े गए घुसपैठियों की पहचान अब्दुल कबीर, बोधिउर रहमान, मोहम्मद तैयब और अब्दुल कलाम के रूप में हुई है.

एक एजेंसी ने मुख्यमंत्री के एक्स पोस्ट के हवाले से दावा कि सोमवार आधी रात के बाद 4 अवैध घुसपैठियों को पकड़ा गया और निर्वासित किया गया. घुसपैठ से निपटने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए असम पुलिस ने 4 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा और उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया. हालांकि, यह नहीं बताया कि उन्हें कहां पकड़ा गया या किस सीमावर्ती जिले से उन्हें निर्वासित किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई में सात अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नासिक से भी पकड़े गए घुसपैठिए

सीएम ने इससे पहले दावा किया था कि पिछले सात महीनों में बांग्लादेश से 305 घुसपैठियों को पकड़ा गया है और उनके देश वापस भेजा गया है. राज्य सरकार "घुसपैठ मुक्त असम" के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले साल पड़ोसी देश में अशांति शुरू होने के बाद से बीएसएफ ने पूर्वोत्तर में 1885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

एक अधिकारी ने बताया कि असम पुलिस भी सीमा पर हाई अलर्ट बनाए हुए है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके. आपको बता दें कि अब तक असम के अलावा अलग-अलग राज्यों से कई बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा चुका है. जिन्हें उनके देश भेजा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement