Advertisement

तमिलनाडु: Chess Olympiad के विज्ञापन से विश्वनाथन आनंद गायब, BJP ने उठाए सवाल

तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी विज्ञापन में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ एआर रहमान को दिखाया गया है. वीडियो में कुछ डांसर्स भी हैं. लेकिन शतरंज के चैंपियन विश्वनाथन आनंद को इस विज्ञापन में जगह नहीं दी गई है. इसे लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं.

44वां शतंरज ओलंपियाड चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है. 44वां शतंरज ओलंपियाड चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • चेस ओलंपियाड हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है
  • इस टूर्नामेंट में 190 देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं

44वें चेस ओलंपियाड को लेकर चेन्नई सरकार ने एक विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अलावा एआर रहमान भी दिख रहे हैं. विज्ञापन को लेकर भाजपा ने सवाल उठाया है. तमिलनाडु भाजपा के चीफ के अन्नामलाई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि चेस ओलंपियाड का विज्ञापन स्टालिन सरकार ने जारी किया है लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस विज्ञापन में चेस चैंपियन विश्वनाथन आनंद ही नहीं हैं. बता दें कि चेन्नई के महाबलिपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेस ओलंपियाड का आयोजन किया गया है. 

Advertisement

साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार रजनीकांत ने शुक्रवार शाम को विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन एक्टिंग करते दिख रहे हैं. विज्ञापन के जारी होने के बाद अन्नामलाई ने ट्वीट कर कहा कि शतरंज ओलंपियाड के विज्ञापन में विश्वनाथन आनंद नहीं हैं? यह विज्ञापन तमिलनाडु में DMK सरकार की तरह है, सब दिखावा जिसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवान के लिए हमारे मुख्यमंत्री को अभिनय पर नहीं बल्कि तमिलनाडु में शासन पर ध्यान केंद्रित करने दें जो पहले से ही जर्जर है. 

बता दें कि 44वें शतरंज ओलंपियाड की तैयारियां जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि एस्टालिन सरकार ओलंपियाड के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की योजना बना रहा है. ओलंपियाड का शुभंकर एक घोड़ा है और इसका नाम थंबी रखा गया है. 

Advertisement

विश्व शतरंज महासंघ (FIDE) ने भारत को पहली बार दुनिया के सबसे बड़े शतरंज आयोजन की मेजबानी करने का मौका दिया है. चेन्नई शहर के बाहरी इलाके में स्थित मामल्लापुरम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 200 देशों के 2 हजार से अधिक विजिटर्स और खिलाड़ी शामिल होंगे.

क्या होता है चेस ओलंपियाड? 

चेस ओलंपियाड हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है. इस टूर्नामेंट में 190 देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं, ओलंपियाड में सभी खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए एक टीम के रूप में हिस्सा लेते हैं. हर एक टीम में 5 खिलाड़ी शामिल होते हैं, जो अलग-अलग भाग में खेल का हिस्सा होते हैं. भारत के लिए चेस ओलंपियाड में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2014 में आया था. भारत ने तब कांस्य पदक अपने नाम किया था. 

भारत में चेस ओलंपियाड के लिए दिल्ली और गुजरात भी दावेदार के रूप में सामने आए थे, लेकिन बाद में भारतीय टीम के कोच श्रीनाथ नारायणन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनसे मदद मांगी, जिसके बाद चेस ओलंपियाड की मेजबानी चेन्नई को मिली. श्रीनाथ नारायणन ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उनकी बातें 5 मिनट के लिए सुनीं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस इवेंट को होस्ट करने में हामी भर दी और आर्थिक मदद भी दी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement