ओडिशा: कोयले से लदे एक ट्रक ने यात्री बस को मारी टक्कर, 6 की मौत, कई घायल

बालासोर के सोरो में शनिवार एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कोयले से लदे एक ट्रक ने यात्री बस को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.

Advertisement
10 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी बस 10 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी बस

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST
  • बस सड़क के किनारे 10 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई और पलट गई
  • कई लोगों की मौके पर ही मौत, मरने वालों में एक साल का बच्चा भी शामिल
  • मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा

ओडिशा के बालासोर जिला स्थित सोरो में बीडू चक के नजदीक कोयले से लदे ट्रक ने पीछे से एक यात्री बस को टक्कर मार दी. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदाला से भुवनेश्वर जाने वाली बस हादसे के वक्त खड़ी थी. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क के किनारे 10 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई और पलट गई. 

Advertisement

ट्रक की चपेट में आई बस के पलट जाने से इलाके में दहशत फैल गई. इस दुर्घटना में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक साल का बच्चा भी शामिल है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मामूली रूप से घायल लोगों को सोरो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) भेजा गया है. सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कुछ गंभीर रूप से घायलों को बालासोर अस्पताल से कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया है. 

जिला अस्पताल में मौजूद बालासोर के विधायक स्वरूप कुमार दास का कहना है कि कम से कम 9 मरीजों को गंभीर हालत में यहां शिफ्ट किया गया है. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायलों के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना और जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ सुविधा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement