Advertisement

तमिलनाडु: इरोड ईस्ट विधानसभा उपचुनाव में 64.02% वोटिंग

तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) उम्मीदवार चंद्र कुमार और NTK उम्मीदवार सीतालक्ष्मी के बीच मुकाबला था. इस सीट पर शाम पांच बजे तक 64.02% मतदान हुआ है. उपचुनाव में 52 केंद्रों, 237 बूथों पर 2.37 लाख मतदाताओं के लिए वोट डालने के लिए व्यवस्था की गई थी.

द्रमुक उम्मीदवार वीसी चंद्र कुमार. द्रमुक उम्मीदवार वीसी चंद्र कुमार.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 64.02% मतदान हुआ है. इस सीट पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) उम्मीदवार चंद्र कुमार और NTK उम्मीदवार सीतालक्ष्मी के बीच मुकाबला था. AIADMK, PMK और BJP उपचुनाव का बहिष्कार कर आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी का चुनाव में दबदबा होगा और कैश बांटकर वोट खरीदे जाएंगे.

ये सीट कांग्रेस विधायक EVKS एलंगोवन के निधन के बाद खाली हुआ थी. इरोड ईस्ट सीट पर बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और 52 केंद्रों, 237 बूथों पर 2.37 लाख मतदाताओं के लिए वोट डालने की व्यवस्था की गई थी.

Advertisement

डीएमके नेता सीमान ने पार्टी के संस्थापक पेरियार की आलोचना की, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. क्योंकि तमिलनाडु का एक धड़ा पेरियार को सम्मान की नजर से देखता है. तो पेरियार के समर्थक नेता की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

एनटीके की बढ़ी परेशानी!

अभिनेता से नेता बने विजय की राजनीति में एंट्री और डीएमके से हाथ मिलाने और तमिल राष्ट्रवाद को अपनाने के बाद कई पार्टी नेताओं ने उनकी पार्टी से किनारा कर लिया. हालांकि, उनके इस कदम से सीमान की एनटीके को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

पूर्व MLA के परिवार ने डाला वोट

वहीं, अपने उग्र भाषण से पेरियार की आलोचना करने वाले सीमान के कदम को अंतिम लड़ाई की तैयारी के उनके कदम के रूप में भी देखा गया और इरोड उपचुनाव में उनकी रणनीति के लिए परीक्षण का मैदान होगा. पूर्व विधायक ईवीकेएस इलांगोवन की पत्नी वरलक्ष्मी और उनके बेटे संजय संपत ने अपने परिवार के साथ वोट डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement