Advertisement

नौकरानी से संबंध बनाने के दौरान 67 साल के बुजुर्ग की मौत, बेडशीट और प्लास्टिक बैग में लिपटा मिला था शव

67 साल के शख्स के अपनी नौकरानी के साथ लंबे समय से नाजायज संबंध थे और जब भी महिला के घर पर कोई नहीं होता था तो वह उसके घर आया करता था. बुजुर्ग की पिछले साल ही एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी.

नौकरानी ने बुजुर्ग की बॉडी ठिकाने लगाई. (सांकेतिक तस्वीर) नौकरानी ने बुजुर्ग की बॉडी ठिकाने लगाई. (सांकेतिक तस्वीर)
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 67 साल के शख्स की मौत के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. पता चला है कि नौकरानी के साथ सेक्स करने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत हो गई थी. पुलिस केस की वजह से महिला ने प्लास्टिक कवर और बेडशीट में लपेटकर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था.   

Advertisement

16 नवंबर को जेपी नगर के पुत्तनहल्ली निवासी बाला सुब्रमण्यन (67 साल) अपने पोते को बैडमिंटन क्लास छोड़ने के लिए घर से निकले थे. शाम करीब 4.55 बजे बाला ने अपनी बहू को फोन किया और कहा कि उसे घर लौटने में देर हो जाएगी, क्योंकि कोई काम आ गया है. 

इसके बाद शाम को बुजुर्ग के घर न लौटने पर बेटे-बहू ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला. देर रात तक उनका घर पर इंतजार होता रहा. आखिरकार बेटे ने सुब्रमण्य नगर थाने जाकर अपने बुजुर्ग पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई.

सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव.

उधर, दूसरे दिन यानी 17 नवंबर को जेपी नगर 6 फेज के पास पुलिस को एक शव मिला. शव संदिग्ध हालत में प्लास्टिक कवर और बेडशीट में लिपटा हुआ था. पड़ताल करने पर शव की शिनाख्त गुमशुदा बाला सुब्रमण्यन के रूप में हुई. परिवार को भी मौके पर बुलाकर मृतक की पहचान कराई गई. फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीएम रिपोर्ट में पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत हुई है. 

Advertisement

इस मामले की जांच-पड़ताल जारी थी, तभी पूछताछ में मृतक बाला सुब्रमण्यन की 35 साल नौकरानी ने पुलिस के सामने कबूल किया था कि उसके साथ संभोग के दौरान बाला को दिल का दौरा पड़ा और उसने दम तोड़ दिया.

नौकरानी को डर था कि पुलिस उसके खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कर सकती है, इसलिए उसने शव को पॉलिथिन और चादर में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया था. शव को पैक करके फेंकने में उसने अपने पति और भाई की मदद ली.

पुलिस ने बताया कि बाला सुब्रमण्यन के नौकरानी के साथ लंबे समय से नाजायज संबंध थे और जब भी उसके घर पर कोई नहीं होता था तो वह उसके घर आया करता था. बुजुर्ग बाला की पिछले साल ही एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी. 

कपल पर डाला फेवीक्विक और चाकू से गोदकर किया कत्ल

बीते दिनों राजस्थान की पर्यटन नगरी उदयपुर से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. जिले के गोगुंदा थाना इलाके के केलाबावड़ी के जंगलों में 18 नवंबर को सरकारी टीचर और उसकी महिला मित्र के निर्वस्त्र शव पाए गए थे. दोनों ही शादीशुदा थे. लेकिन जांच हुई तो पुलिस भी दंग रह गई. प्रेमी-प्रेमिका की हत्या उनके जानने वाले तांत्रिक ने ही बेदह जघन्य और बर्बर तरीके से की थी.

Advertisement

उदयपुर एसपी विकास कुमार के मुताबिक, तांत्रिक ने प्रेमी जोड़े को जादू-टोने के बहाने बुलाया और उन्हें एकांत जगह पर ले गया. फिर उनको अपने सामने संबंध बनाने को कहा. जब दोनों शारीरिक संबंध बना रहे थे तो वह दूसरी तरफ चला गया और फिर अचानक तांत्रिक ने फेवीक्विक की बोतल दोनों के ऊपर उड़ेल दी. जोड़े की चमड़ी आपस में चिपक गई तो एक दूसरे से दोनों जुदा नहीं हो पाए और मौके पर फायदा उठाकर मांत्रिक ने चाकू और पत्थर से वार कर वह दोनों की हत्या कर दी थी. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement