Advertisement

पठानकोट में दिखे 7 संदिग्ध, महिला से मांगा पानी और जंगल में हो गए गायब, स्केच जारी

महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि मंगलवार रात को वो अपने घर के बाहर खड़ी थीं, तभी जंगलों के रास्ते सात संदिग्ध उसके पास आए. उन लोगों ने उससे पानी मांगा और फिर पूछने लगे कि आपका पति क्या काम करता है और आप क्या घर में अकेले रहते हो.

संदिग्धों का स्केच जारी. संदिग्धों का स्केच जारी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

जम्मू के इलाके में आतंकी घटनाओं में हुए इजाफे के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन इसी बीच पठानकोट से खबर सामने आई है जहां एक महिला ने 7 संदिग्धों को देखा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. ये पहला मौका नहीं है जब ग्रामीणों ने संदिग्धों को इलाके में देखा हो. इससे पहले जम्मू और पठानकोट के कई इलाकों में भी संदिग्धों की मूवमेंट देखी गई है.

Advertisement

महिला से संदिग्धों ने मांगा पानी फिर...

ताजा मामला पठानकोट के फंगतोली गांव का है,जहां 7 संदिग्ध एक घर में पहुंचे और उन्होंने महिला से पीने के लिए पानी मांगा. इसके बाद वे सभी जंगल की ओर चले गए. महिला ने पहले इसकी सूचना ग्रामीणों को दी तो पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने महिला से पूछताछ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया है.

महिला से क्या बोले संदिग्ध

महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि मंगलवार रात को वो अपने घर के बाहर खड़ी थीं, तभी जंगलों के रास्ते सात संदिग्ध उसके पास आए. उन लोगों ने उससे पानी मांगा और फिर पूछने लगे कि आपका पति क्या काम करता है और आप क्या घर में अकेले रहते हो. महिला ने कहा कि सातों के कंधे पर भारी भरकम बैग टंगे थे. महिला ने कहा कि जंगल की ओर जाते वक्त वह बार-बार पीछे मुड़कर देख रहे थे. अधिकारियों का कहना है कि ये जंगल का रास्ता जम्मू-कश्मीर बॉर्डर तक जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ड्रग्स, गोला-बारूद और आतंकी सिंडिकेट से नाता... जम्मू-कश्मीर सरकार ने चार कर्मियों को किया बर्खास्त

संदिग्ध का स्केच जारी किया

मौके पर पहुंची पुलिस और सेना ने महिला से पूछताछ के बाद एक संदिग्ध का स्केच जारी किया है और लोगों से पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने अपील की है कि अगर ये संदिग्ध किसी को कहीं नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत दें.पुलिस का कहना है कि महिला की जानकारी के आधार पर तलाश की जा रही है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पठानकोट जिले के मामनू में भी 4 संदिग्ध दिखाई दिए थे. इसके बाद भी पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. एक ग्रामीण ने बताया था कि संदिग्ध आर्मी की ड्रेस में थे और जंगल की ओर जा रहे थे. उधर, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया, जबकि एक जवान घायल हो गया. यह मुठभेड़ नियंत्रण रेखा के करीब हुई. सेना को इनपुट मिला था कि कुछ आतंकवादी जंगल की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं. सेना ने उन्हें घेर लिया और मार गिराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement