Advertisement

स्वतंत्रता दिवसः वाराणसी में प्यून ने फहराया तिरंगा, कोलकाता में 7500 वर्गफीट का तिरंगा लहराया

देश को आजाद हुए आज 74 साल पूरे हो गए हैं और आजादी का 75वां साल शुरू हो चुका है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर वाराणसी में कमिश्नर ने प्यून से तिरंगा फहरवाया.

विक्टोरियल मेमोरियल पर 7500 वर्गफीट का तिरंगा फहराया गया. विक्टोरियल मेमोरियल पर 7500 वर्गफीट का तिरंगा फहराया गया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • वाराणसी में कमिश्नर ने प्यून से फहरवाया तिरंगा
  • गुलमर्ग में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया

देश को आजाद हुए आज 74 साल पूरे हो गए हैं और आजादी का 75वां साल शुरू हो चुका है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर कई गजब बातें हुईं. जैसे- बनारस में एक अधिकारी ने प्यून से तिरंगा फहरवाया.

वहीं, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन शुरू किया है, जहां बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की सुविधा भी होगी.

Advertisement

वाराणसी में पीयून ने फहराया तिरंगा

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कमिश्नरेट में काम करने वाले प्यून राजपत राम के हाथों तिरंगा फहरवाया. उन्होंने न सिर्फ राजपत के हाथों तिरंगा फहरवाया, बल्कि अपने समकक्ष बैठाकर उसका सम्मान भी किया. इस दौरान दीपक अग्रवाल ने कहा कि कोई फोर्थ क्लास का हो या फर्स्ट क्लास का. सरकार ने जिसे जो जिम्मेदारी दी है, अगर उसे वो पूरे मन से निभा रहा है तो दोनों में कोई फर्क नहीं.

कमिश्नरेट में पीयून ने फहराया तिरंगा.

ओडिशा के इस जिले में चाइल्ड फ्रेंडली थाने

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के 5 थानों में पुलिस ने “Let’s Read” कार्यक्रम नामक थीम बनाकर पायलट प्रोजेक्ट पर चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन की शुरुआत की है. जहां बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद की सुविधा प्रदान की जाएगी. सुंदरगढ़ चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन बनाने वाला राज्य का पहला जिला है. चाइल्ड फ्रेंडली थाना के तहत बच्चों के लिए थानों में ई-लर्निंग, स्ट्रडी रुम, फ्री इंटरनेट एवं खेल-खेल में पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी.

Advertisement
चाइल्ड फ्रेंडली स्टेशन में बच्चों को ई-लर्निंग की सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें-- स्वतंत्रता दिवसः लाल किले की प्राचीर से PM मोदी ने महर्षि अरविंदो को ऐसे किया याद

कोलकाता में फहराया 7,500 स्क्वायर फीट का तिरंगा

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल पर 7,500 स्क्वायर फीट का तिरंगा फहराया गया. ये तिरंगा दार्जिलिंग स्थित हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, इंडिया टूरिज्म और विक्टोरिया मेमोरियल के सहयोग से लगाया गया था.

कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल.

कई जगहों पर 100 फीट से ऊंचे तिरंगे फहराए गए

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. यूपी के अलीगढ़ में 101 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे में 150 फीट का तिरंगा फहराया गया. इसकी लंबाई 20 फीट और चौड़ाई 30 फीट थी.

(रिपोर्टः रोशन जायसवाल, मोहम्मद सूफियान, इंद्रजीत कुंडू, मिथिलेश गुप्ता, अकरम खान)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement