Advertisement

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी भारत की ताकत, DRDO समेत तीनों सेनाएं दिखाएंगी अपना जलवा

76वें गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड के साथ 'स्वर्णिम भारत: विरासत और प्रगति' का उत्सव मनाया जाएगा. परेड में पहली बार तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकियां शामिल होंगी. भारतीय सेना और वायु सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कैप्टन डिंपल सिंह भाटी राष्ट्रपति को सलामी देकर इतिहास रचेंगी.

DRDO की झांकी DRDO की झांकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक कर्तव्य पथ पर सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का शानदार प्रदर्शन होगा. परेड का थीम 'स्वर्णिम भारत: विरासत और प्रगति' है, जो संविधान के लागू होने के 75 साल पूरे होने का प्रतीक है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 और केंद्रीय मंत्रालयों और संगठनों की 15 झांकियां भारत की विविधता और प्रगति का प्रदर्शन करेंगी.

Advertisement

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) भी अपनी झांकी पेश करेगा, जिसका थीम 'रक्षा कवच - मल्टी लेयर प्रोटेक्शन अगेंस्ट मल्टी-डोमेन थ्रेट' है, जिसमें अडवांस्ड डिफेंस इनोवेशन को प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नाग मिसाइल से ब्रह्मोस तक: गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन

परेड में अनूठी चीजें

पहली बार, तीनों सेनाओं की झांकी दिखाई जाएगी, जो सशस्त्र बलों के बीच एकजुटता को दर्शाती है. 'सशक्त और सुरक्षित भारत' शीर्षक से आयोजित इस परेड में स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर की विशेषता के साथ एक समन्वित युद्धक्षेत्र की झलक का प्रदर्शन किया जाएगा. परेड में इंडोनेशिया की एक टुकड़ी और बैंड भी शामिल होंगे, जहां इस बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि हैं.

भारतीय सेना टी-90 भीष्म टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम, पिनाका रॉकेट लॉन्चर और आकाश हथियार सिस्टम सहित मशीनाइज्ड पिलर्स के माध्यम से अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी. समारोह का मुख्य आकर्षण फ्लाईपास्ट में भारतीय वायु सेना के 40 विमान और भारतीय तटरक्षक बल के तीन डोर्नियर विमान शामिल होंगे.

Advertisement

सेना कर्मियों के योगदान

जयपुर स्थित 61 कैवेलरी, दुनिया की एकमात्र सक्रिय घुड़सवार इकाई है, जिसका नेतृत्व परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार के बेटे लेफ्टिनेंट अहान कुमार करेंगे. सिग्नल कोर कैप्टन आशीष राणा और कैप्टन डिंपल सिंह भाटी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल स्टंट का प्रदर्शन करेगी, जिसमें कैप्टन भाटी राष्ट्रपति को सीढ़ी पर सलामी देने वाली इतिहास की पहली महिला अधिकारी बनने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेडः इंडियन नेवी बैंड में दिखेगी महिला अग्निवीरों की झलक, मार्चिंग टुकड़ी में शामिल होंगे 144 युवा अधिकारी

सिग्नल कोर की टुकड़ी का नेतृत्व कर रही कैप्टन रितिका खरेता ने महिलाओं को "सपने देखने की हिम्मत" करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह का मकसद गौरव और एकता को प्रेरित करना है, जिसमें भारत की समृद्ध विरासत और रक्षा और टेक में प्रगति पर जोर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement