Advertisement

24 घंटे में 79 विमानों को मिली बम की धमकी, एक हफ्ते में 169 से ज्यादा थ्रेट कॉल

सोमवार रात से मंगलवार तक कम से कम 79 विमानों में बम की धमकी मिली. जिसमें से अधिकतर अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ान भरने वाली फ्लाइट शामिल थी. प्रभावित उड़ानों में 23 इंडिगो, 21 विस्तारा, 12 अकाश और 23 एयर इंडिया की उड़ानें शामिल थीं.

24 घंटे में 79 विमानों को मिली धमकी. (फाइल फोटो) 24 घंटे में 79 विमानों को मिली धमकी. (फाइल फोटो)
नागार्जुन
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

विमानों में बम की झूठी धमकी की खबरें थम नहीं रही हैं. सोमवार रात से मंगलवार तक कम से कम 79 विमानों में बम की धमकी मिली. जिसमें से अधिकतर अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ान भरने वाली फ्लाइट शामिल थी. प्रभावित उड़ानों में 23 इंडिगो, 21 विस्तारा, 12 अकाश और 23 एयर इंडिया की उड़ानें शामिल थीं. फर्जी कॉल के जरिए ये धमकियां दी गई हैं. पिछले एक हफ्ते में विमान में धमकी की कुल 169 खबरें अबतक सामने आ चुकी हैं.

Advertisement

हाल-फिलहाल में ज्यादातर धमकियां जेद्दाह, इस्तांबुल और रियाद की उड़ानों को लेकर थीं. प्रभावित उड़ानों में इंडिगो की फ्लाइट 6E 164 जो मंगलुरु से मुंबई जा रही थी उसे सुरक्षा अलर्ट मिला था. यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा गया और पूरी सुरक्षा जांच की गई. इसी तरह, इंडिगो की उड़ान 6E 75 अहमदाबाद से जेद्दाह जा रही थी. धमकी मिलने के बाद उसे भी चेक किया गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया. 

यह भी पढ़ें: जयपुर बम धमकी: ब्वॉयफ्रेंड को सबक सिखाने के भेजी धमकी भरी ईमेल

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई एयरलाइनों ने ऐसे ही धमकी भरे कॉल रिसीव किए हैं, जिससे पूरे देश में उड़ान संचालन में बाधा आई है. शनिवार (19 अक्टूबर) को अकेले 30 से अधिक उड़ानों ने ऐसे संदेश प्राप्त किए. प्रभावित एयरलाइनों में एयर इंडिया, इंडिगो, अकाश एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर शामिल हैं.

Advertisement

अलर्ट पर हैं सुरक्षा एजेंसियां

सूत्रों के अनुसार, अब ऐसे तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अब साइबर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है ताकि डार्क वेब पर इन धमकियों के लिंक या ट्रेंड्स का पता लगाया जा सके. इसके अलावा, धमकी देने वाले हैंडल्स के ईमेल और लोकेशन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. शक है कि इनमे से कुछ विदेशों से संचालित हो सकते हैं. उधर, सोमवार से अब तक लगभग 10 सोशल मीडिया हैंडल्स, जिनमें से अधिकांश 'X' प्लेटफॉर्म पर थे, उन्हें या तो सस्पेंड या फिर ब्लॉक कर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement