Advertisement

पैरासिटामॉल समेत 800 दवाएं अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, 10% तक बढ़ जाएंगे दाम

थोक मूल्य सूचकांक (WPI) तेज बढ़ोतरी को देखते करीब 800 दवाओं की कीमतें बढ़ने जा रही हैं. पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, मिनरल जैसी जेनेरिक दवाएं अप्रैल से महंगी हो जाएंगीं.

थोक महंगाई बढ़ने से दवाओं के दामों में इजाफा. (सांकेतिक) थोक महंगाई बढ़ने से दवाओं के दामों में इजाफा. (सांकेतिक)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • करीब 800 दवाओं की कीमतें बढ़ जाएंगीं
  • थोक मूल्य सूचकांक बना वजह

नेशनल लिस्ट ऑफ इसेंशियल मेडिसिंस (NLEM) मतलब आवश्यक दवाओं की सूची में आने वाली लगभग 800 दवाइयों की कीमतों में अप्रैल से 10.7 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में तेज बढ़ोतरी की वजह से ऐसा होने जा रहा है.  

अब बुखार, संक्रमण, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग और एनीमिया के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी. इसमें पैरासिटामोल, फेनोबार्बिटोन, फिनाइटोइन  सोडियम, एजिथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड और मेट्रोनिडाजोल जैसी दवाएं शामिल हैं. 

Advertisement

भारत की आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में आने वाली दवाइयों की सालाना बढ़ोतरी थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर होती है. इन आवश्यक दवाइयों को खुदरा बिक्री के अलावा सरकार के कई स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इस्तेमाल किया जाता है. 1 अप्रैल 2022 से दवाओं की कीमतों में इजाफा देखने को मिलने लगेगा. 

इससे पहले 7 मार्च को सरकार ने बताया कि पिछले महीने यानी फरवरी में थोक महंगाई दर 13.11 फीसदी पर रही. इस तरह फरवरी, 2022 में लगातार 11वें महीने थोक महंगाई दर दोहरे अंकों में रही. जनवरी में थोक महंगाई दर 12.96 फीसदी और दिसंबर 2021 में 13.56 फीसदी पर रही थी. 

जनवरी में थोक महंगाई दर 12.96 फीसदी पर रही थी. उससे पहले दिसंबर, 2021 में यह 13.56 फीसदी पर रही थी. सरकार की ओर से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक पिछले साल के समान महीने की तुलना में मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल, केमिकल्स और केमिकल प्रोडक्ट्स, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, खाने-पीने के सामान  की कीमतों में तेजी से मुख्य रूप से महंगाई दर ऊंची रही.  


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement