Advertisement

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 9 नवजात शिशुओं की मौत, मचा हडकंप

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में नौ नवजात शिशुओं और एक 2 साल के बच्चे की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में हडकंप मच गया है. इस घटना के बाद अस्पताल में जो अन्य बच्चे भर्ती हैं, उनके माता-पिता भी चिंतित हो गए हैं.

 मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक दिन में नौ नवजात शिशुओं की हुई है मौत मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक दिन में नौ नवजात शिशुओं की हुई है मौत
ऋत्तिक मंडल
  • मुर्शिदाबाद,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 9 नवजात शिशुओं और एक 2 साल के बच्चे की मौत हो गई है. एक ही दिन में इतने बच्चों की मौत से राज्य में हड़कंप मच गया है. प्रशासन के मुताबिक, मौत के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन पहले ही किया जा चुका है.

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उन दस में से तीन का जन्म मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ था. अन्य को गंभीर हालत में उपखण्डों से रेफर किया गया. डॉक्टरों ने यह भी कहा कि दो साल के बच्चे का न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के कारण उनके अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस घटना के बाद अस्पताल में जो अन्य बच्चें भर्ती हैं, उनके माता पिता भी चिंतित हो गए हैं.

Advertisement

अस्पताल का चल रहा है नवीनीकरण
 
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, जंगीपुर उप-जिला अस्पताल के शिशु विभाग का नवीनीकरण कार्य पिछले छह सप्ताह से चल रहा है इसलिए जंगीपुर अनुमंडल के सभी बच्चों को बहरामपुर भेजा जा रहा है. अस्पताल के अधिकारियों ने यह भी बताया कि कि डोमकल, लालबाग उप-विभागीय अस्पताल में नवजात शिशुओं को बड़े पैमाने पर बहरामपुर रेफर किया जा रहा है. इन अस्पतालों में जब केस बिगड़ जाता है तो नवजात शिशुओं को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया जाता है.

हॉस्पिटल अथॉरिटी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इस मामले की एक रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है. मुर्शिदाबाद अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने कुल 380 नवजात शिशुओं को इस अस्पताल में भेजा गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement