Advertisement

9 साल की 'इंस्टा क्वीन' ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता ने कहा था- जाकर पढ़ाई करो

पेरियाकुप्पम में 9 साल की बच्ची ने मामूली बात पर आत्महत्या कर ली. कथित तौर पर माता- पिता द्वारा पढ़ाई करने के लिए कहने पर प्रतीक्षा नाम की बच्ची ने इतना खतरनाक कदम उठा लिया. इस नौ साल की लड़की को उसके पड़ोसियों द्वारा 'इंस्टा क्वीन' कहा जाता था.

9 साल की बच्ची ने की आत्महत्या 9 साल की बच्ची ने की आत्महत्या
प्रमोद माधव
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

तमिलनाडु के पेरियाकुप्पम से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 9 साल की बच्ची ने मामूली बात पर आत्महत्या कर ली. कथित तौर पर माता- पिता द्वारा पढ़ाई करने के लिए कहने पर प्रतीक्षा नाम की बच्ची ने इतना खतरनाक कदम उठा लिया. इस नौ साल की लड़की को उसके पड़ोसियों द्वारा 'इंस्टा क्वीन' कहा जाता था.

प्रतीक्षा के पिता कृष्णमूर्ति ने बेटी को अपने ससुराल के पास खेलते देखा और उसे घर जाकर पढ़ाई करने के लिए कहकर घर की चाबी सौंप दी.

Advertisement

इसके बाद वह अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे और रात करीब सवा आठ बजे वापस घर पहुंचे तो देखा कि घर अंदर से बंद है और अपनी बेटी से दरवाजा खोलने को कहा. जब प्रतीक्षा ने कोई जवाब नहीं दिया, तो कृष्णमूर्ति घबरा गए और पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर गए तो देखा कि उनकी बेटी गले में तौलिये से लटकी हुई है और छटपटा रही है. उसे आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मृत्यु हो गई. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने 10 साल के बच्चे ने खुदकुशी कर ली. मां की डांट के बाद मासूम ने यह खौफनाक कदम उठाया.   लखनऊ के थाना हुसैनगंज के चितवापुर इलाके का यह मामला है. दरअसल, पति की मौत के बाद कोमल (40) अपने बेटे आरुष (10 वर्ष) और बेटी विदिशा (12 वर्ष) के साथ पिता के घर रहती हैं.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, बेटा आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था. वहीं, घर पर वह दिनभर मोबाइल गेम खेला करता था. इसको लेकर उसे कई बार समझाया भी गया. इसी बीच, घटना वाले दिन मां ने बेटे की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथों से मोबाइल छीनकर बाहर चली गई. इसी से गुस्साए बच्चे ने खुद को फांसी लगा ली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement