Advertisement

ईंट बनाने वाले कारोबारी को बिजली बोर्ड ने थमाया ₹2 अरब 10 करोड़ का बिल, रह गए भौचक्के!

2 Rs Billion Electricity Bill: अरब रुपये का बिल देखकर कारोबारी ललित धीमान के होश उड़ गए. घबराए कारोबारी ने आनन फानन में इस संबंध में बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

ईंट कारखाने में अरब रुपये से ज्यादा की बिजली खपत दिखाई. ईंट कारखाने में अरब रुपये से ज्यादा की बिजली खपत दिखाई.
अशोक राणा
  • हमीरपुर ,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

हिमाचल प्रदेश में कंक्रीट की ईंटें बनाने वाले एक कारोबारी को 2 अरब रुपये से अधिक का बिजली बिजली आया है. अरब रुपये का बिल देखकर कारोबारी ललित धीमान के होश उड़ गए. घबराए कारोबारी ने इस संबंध में बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई. फिर जांच के बाद बिल में सुधार किया गया.  

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले बेहड़वीं जट्टां गांव का यह मामला है. कंक्रीट से सीमेंट की ईंटें बनाने का लघु उद्योग चलाने वाले ललित धीमान ने बताया कि जब उनको बिजली बिल में 2,10,42,08,405 रुपये की राशि दिखी तो वो भौंचक्के रह गए. बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने उन्हें अरबों रुपये का बिल थमा दिया गया. जिसकी बाद में उन्होंने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत की. 

Advertisement

बिजली विभाग की जांच के दौरान अरबों को बिल बनने की वजह तकनीकी खामी को बताया गया. अब बिल में सुधार किया गया है और कारोबारी को 4 हजार 47 रुपये का बिल दिया गया है. 

वहीं, बिजली बोर्ड हमीरपुर जोन के एसई आशीष कपूर ने बताया कि मीटर रीडिंग वाली मशीन से गलत रीडिंग अपलोड होने से इतना बिल आया था. 

उन्होंने कहा कि बिल भेजने से पहले सहायक अभियंता के स्तर पर भी बिल एप्रूव होना था, लेकिन हो नहीं हो पाया था. इसे लेकर अब एसडीओ को सोमवार को सभी दस्तावेजों के साथ बुलाया है, ताकि भविष्य में इस तरह की गलती फिर न हो. उन्होंने कहा कि अब बिल को रेक्टिफाई करके उपभोक्ता को 4 हजार 47 रुपये का बिल भेजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement