Advertisement

दामाद के स्वागत में एक परिवार ने परोसे 173 पकवान, तैयारी में सास को लगे 4 दिन; सभी घर पर ही बने

खास बात यह कि 173 पकवानों का नाम हर बर्तन पर पर्ची लगाकर दर्शाया गया. इन सभी व्यंजनों को घर पर ही तैयार किया गया. इसके लिए घर की महिला यानी लड़के की सास पिछले 4-5 दिनों से तैयारियों में जुटी थी. दामाद भी सास के हाथ बने पकवानों को बड़े चाव से खाते दिखे.

ससुराल में दामाद को 173 पकवान परोसे गए. ससुराल में दामाद को 173 पकवान परोसे गए.
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद ,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

बेटी के पति यानी दामाद की आवभगत और सम्मान भारतीय परिवारों में खास स्थान रखता है. उत्तर हो या दक्षिण और पूर्व हो या पश्चिम, देश के हर हिस्से में ससुरालवाले अपनी क्षमता से बढ़कर दामाद की खातिरदारी करने की कोशिश करते हैं. कह सकते हैं कि किन्हीं दूसरे सगे-संबंधियों की तुलना में काफी दामाद का पत्नी के मायके में विशेष दर्जा होता है. हाल ही में आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी ज़िले से भी एक दामाद के स्वागत-सत्कार में 173 पकवान परोसे गए.   

Advertisement

जिले के भीमावरम का यह मामला है. कस्बे के एक व्यवसायी टाटावर्ती बद्री ने अपने हैदराबाद निवासी दामाद चावला पृथ्वीगुप्त और बेटी  श्री हरिका को संक्रांति पर्व के अवसर पर आमंत्रित किया और उनके लिए घर पर 173 प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की.  

ससुर बद्री ने बताया, 'मेरी बेटी श्री हरिका और दामाद चावला पृथ्वीगुप्त बीते दो साल से से कोविड प्रतिबंधों के कारण हमारे घर नहीं आ पाए थे. इन दो वर्षों में हम अपनी बेटी और दामाद के साथ संक्रांति का त्योहार भी नहीं मना पाए थे. लेकिन इस साल हमने साथ में यह त्योहार सेलिब्रेट किया है. देखें व्यंजनों का Video:-

टाटावर्ती बद्री के मुताबिक, उनकी पत्नी इन सभी 173 प्रकार के पकवानों को तैयार करने के लिए पिछले चार दिनों से काम कर रही थीं. वहीं, संक्रांति का शुभ अवसर आने पर हमने अपने दामाद-बेटी को आमंत्रित किया और उन्हें सभी व्यंजन परोसे गए.

Advertisement

बद्री की पत्नी संध्या ने कहा, 'दामाद के लिए तैयार किए गए खास आइटम्स में बज्जी, पूरी, करेला, हलवा, पापड़, अचार, मिष्ठान्न, शीतल पेय और गोली सोडा समेत तमाम शामिल हैं. मायके में ऐसा खास स्वागत सत्कार देख बेटी भी खुशी से फूली नहीं समाई और सभी ने डायनिंग टेबल पर घर के व्यंजनों का लुत्फ उठाया.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement