Advertisement

गोवा में मालवाहक कंटेनर जहाज में लगी भीषण आग, गुजरात से जा रहा था श्रीलंका

अधिकारियों ने कहा कि बचाव के लिए जहाज घटनास्थल पर पहुंच गया है और खराब मौसम के बावजूद भी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.अधिकारियों ने कहा कि हादसे का शिकार हुए जहाज के चालक दल से बात हुई है और उन्हें सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया गया है.

गोवा में कार्गो जहाज में लगी आग. गोवा में कार्गो जहाज में लगी आग.
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

गोवा से करीब 102 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में एक कंटेनर मालवाहक व्यापारिक जहाज में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है.अधिकारियों ने बताया कि यह जहाज गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से श्रीलंका के कोलंबो जा रहा था. इस घटना की सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बलों ने तुरंत एक्शन लेते हुए बचाव जहाजों (आईसीजी) को मदद के लिए पहुंचने को कहा है.साथ ही घटना की स्थिति पर नजर रखने के लिए आईसीजी डोर्नियर विमानों को भी उतारा गया है.

Advertisement

जहाज के अगले हिस्से में लगी है आग


बताया जा रहा है कि जहाज अंतरराष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामान (IMDG) ले जा रहा था और इसके अगले हिस्से में विस्फोट की सूचना है. अधिकारियों ने कहा कि बचाव के लिए जहाज घटनास्थल पर पहुंच गया है और खराब मौसम के बावजूद भी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.अधिकारियों ने कहा कि हादसे का शिकार हुए जहाज के चालक दल से बात हुई है और उन्हें सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया गया है. साथ ही अतिरिक्त अग्निशमन प्रयासों को बढ़ाने के लिए गोवा से दो आईसीजी जहाजों को रवाना किया गया है.

यह भी पढ़ें: गोवा की कानून-व्यवस्था पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- डिस्को और कैसिनो जा रहे हैं अधिकारी

इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने  आया है. इसमें देखा जा सकता है कि जहाज के अगले हिस्से में भीषण आग लगी है. धुएं का गुबार साफतौर पर देखा जा सकता है. वहीं, एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूसरे जहाज की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. विमानों के जरिए भी इस घटना की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग जहाज के अगले हिस्से तक ही सीमित है. हालांकि, पूरे जहाज पर सामान लदे दिख रहे हैं.अधिकारियों ने कहा कि बचाव कार्य जारी है और आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement