Advertisement

आंध्र प्रदेश: आपस में टकराईं दो पैसेंजर ट्रेनें, अबतक 11 लोगों की मौत, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

आंध्र प्रदेश के विजयानगरम से रायगड़ा जा रही एक ट्रेन के उसी मार्ग पर विशाखापत्तनम से पलासा जा रही एक यात्री ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 11 यात्रियों की जान गई है. वहीं 54 से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पटरी से उतरी ट्रेन पटरी से उतरी ट्रेन
अपूर्वा जयचंद्रन
  • विजयनगरम,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में पटरी से उतर गई. इस रेल हादसे में 11 यात्रियों की मौत हुई है और 54 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 18 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है. वहीं पीएम मोदी ने रेल मंत्री ने हादसे को लेकर जानकारी ली है.

Advertisement

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके से कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि यह दो ट्रेनों की भिड़ंत का मामला है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रैक को क्लियर करा दिया गया है. विशाखापत्तनम-पलासा के आगे से 11 डिब्बे अगले अलमंदा स्टेशन पर पहुंचा दिए गए हैं, जबकि विशाखापत्तनम-रायगड़ा के पीछे के 9 डिब्बों को पिछले स्टेशन कंटाकपल्ले तक वापस ले जाया गया. पटरी से उतरे और प्रभावित डिब्बों के अलावा सभी मलबे को घटनास्थल से हटा दिया गया है.

देखें वीडियो-

दो ट्रेनों की टक्कर

पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ के अनुसार, विजयानगरम से रायगड़ा जा रही एक ट्रेन के उसी मार्ग पर विशाखापत्तनम से पलासा जा रही एक यात्री ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए. जानकारी के मुताबिक इस रेल हादसे में दो ट्रेनों की भिड़ंत हुई है. बचाव दल की टीम ने घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया और मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

Advertisement

सीएम ने जारी किए आदेश

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विशाखापत्तनम और विजयनगरम के निकटतम जिलों से यथासंभव एम्बुलेंस भेजने के आदेश जारी किए हैं. घायलों को अच्छे इलाज मुहैया कराने के लिए आसपास के अस्पतालों में हर तरह की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं. 

घायलों को मिले बेहतर इलाज- सीएम

मुख्यमंत्री ने रेलवे अधिकारियों को स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों के साथ समन्वय करके त्वरित राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें.

रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. 

बीएसएनएल नं 08912746330 08912744619 एयरटेल सिम 8106053051 8106053052 बीएसएनएल सिम 8500041670 8500041671

रेल मंत्री ने दी जानकारी

आंध्र प्रदेश में हुए इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं. पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा की है. मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

कब हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक लगभग 7 बजे ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे खंड में अलामंदा और कंटाकापल्ले के बीच यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. इस घटना में 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल की भिड़ंत हुई है. 

Advertisement

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस रेल हादसे का संभावित कारण मानवीय भूल ही माना जा रहा है. विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर के डिब्बे लोको पटरी से उतर गए.

मृतकों के परिजनों को मिलेगा इतना मुआवजा

इस हादसे में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है. 

PMNRF फंड से भी मिलेगी मदद

इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को PMNRF के फंड से 2 लाख रुपये की आर्थिक राशि की घोषणा की है. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement