Advertisement

फेसबुक ने बना दी जोड़ी... 30 इंच के पोला ने रचाया साढ़े तीन फीट की सुप्रीत से ब्याह... खुद करता है खेतीबाड़ी, कनाडा में रहती है दुल्हन

खुद को हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति बताने वाले पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर साढ़े 5 हजार फॉलोअर हैं. पोला ने अपने अकाउंट्स पर खुद को हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति लिखा हुआ है.

पंजाबी गाने पर थिरकता नवविवाहित जोड़ा. पंजाबी गाने पर थिरकता नवविवाहित जोड़ा.
aajtak.in
  • कुरुक्षेत्र ,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

ढाई फीट के जसमेर सिंह और साढ़े 3 फीट की सुप्रीत कौर शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. फेसबुक के जरिए मिले हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक की जालंधर की रहने वाली सुप्रीत कौर से गुरुद्वारा साहिब में ब्याह हुआ. सुप्रीत कनाडा से जालंधर आई हुई हैं. दोनों ने परिवारों ने शादी के बाद कुरुक्षेत्र में रिसेप्शन पार्टी रखी.

Advertisement

शादी के बाद पोला और सुप्रीत के डांस करते हुए वीडियो सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर डेढ़ साल पहले हुई थी. डेढ़ साल के बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया. शादी से पहले सुप्रीत कई बार पोला मलिक से मिलने के लिए उसके गांव में आई, ताकि वह उसके परिवार के बारे में जान सके. बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

उन्होंने अपने-अपने माता-पिता से लव मैरिज की बात की. जिसके बाद दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी हो गए. पोला मलिक कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के सारसा गांव का रहने वाला है. देखें Video:-  

पोला के पास करीब 5 एकड़ जमीन है, जिस पर वह खेतीबाड़ी करता है. उसका एक छोटा भाई राहुल मलिक भी है. पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. उसके फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर साढ़े 5 हजार फॉलोअर हैं. उसने अपने अकाउंट्स पर खुद को हरियाणा का सबसे छोटा व्यक्ति लिखा हुआ है. वह अपनी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है. 

Advertisement

फेसबुक पर एक संस्था के पेज के जरिए कनाडा में रह रही सुप्रीत कौर से डेढ़ साल पहले पोला मलिक की मुलाकात हुई थी. सुप्रीत ने कनाडा की नागरिकता ले रखी है. वह कभी-कभी भारत आती हैं.

सुप्रीत और पोला की सोशल मीडिया पर बात होने लगी. दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों ने डेढ़ साल तक एक दूसरे को डेट किया और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.

(रिपोर्ट: दविंदर कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement