Advertisement

सिरिंज में हवा और हत्या की खौफनाक साजिश...नर्स बनकर मर्डर करने पहुंची थी महिला

केरल में एक महिला ने हत्या की खौफनाक साजिश रची थी लेकिन वो अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाई. महिला नर्स बनकर अस्पताल गई और वहां सिरिंज में हवा भरकर मरीज की हत्या करना चाहती थी. हालांकि इस दौरान महिला मरीज की मां को शक हो गया और उसने अस्पताल कर्मियों को वहां बुला लिया जिससे उसका भंडाफोड़ हो गया.

महिला ने रची हत्या की खौफनाक साजिश महिला ने रची हत्या की खौफनाक साजिश
शिबिमोल
  • पथानामथिट्टा,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

केरल के पथानामथिट्टा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खुद को नर्स बताने वाली एक महिला ने खाली सिरिंज से एक मरीज के नस में हवा इंजेक्ट कर उसे जान से मारने की कोशिश की.  महिला ने जिसकी हत्या की कोशिश की वो भी महिला ही थी. 

पुलिस ने हत्या के आरोप में 30 साल की महिला को गिरफ्तार कर लिया है. स्नेहा नाम की महिला को प्रसव होने के बाद आरोपी अनुषा देखभाल के लिए उस अस्पताल में आई थी. आरोपी महिला ने नर्स का ओवरकोट पहना और तीन बार खाली सिरिंज का इस्तेमाल कर स्नेहा की नस में हवा डालने की कोशिश की.

Advertisement

यह घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे पारुमाला के एक निजी अस्पताल में हुई. स्नेहा और उसके साथ मौजूद उसकी मां को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी दी. अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. स्नेहा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. 

फिलहाल अनुषा इस मामले में एकमात्र आरोपी है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. हालांकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि महिला किस मकसद से स्नेहा को मारने की कोशिश कर रही थी.

पुलिस के मुताबिक, अनुषा और स्नेहा के पति अरुण दोस्त थे. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वो दोनों रिलेशनशिप में थे. पुलिस अनुषा और अरुण दोनों के व्हाट्सएप चैट की जांच कर रही है. बता दें कि आरोपी अनुषा को मेडिकल की जानकारी है क्योंकि वह फार्मेसी कोर्स की पढ़ाई कर रही है.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement