Advertisement

आज का दिन: रूसी सेना ने यूक्रेन के 10 से ज्यादा शहर बर्बाद किए, विराट खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध चरम पर पहुंच चुका है. युद्ध के आठवें दिन भी भारी तबाही देखने को मिली. अभी तक रूस की तरफ से 10 शहरों को बर्बाद कर दिया गया है.

रूस राष्ट्रपति संग पीएम मोदी रूस राष्ट्रपति संग पीएम मोदी
अमन गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

युद्ध के आठवें दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि जिस तरह वो जंग चाह रहे थे, जंग ठीक उसी हिसाब से हो रही है. उनके इस बयान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में हलचल अचानक बढ़ गई. सायरन की आवाज से कीव गूंजने लगा. इस युद्ध में अब तक यूक्रेन के 10 से ज्यादा शहर बर्बाद हो चुके हैं. चेर्निहीव में रूस की बमबारी से 22 नागरिक की मौत हो गई. बच्चे भी इसमें शामिल हैं. मारिया पोल में भी ऐसे ही हालात दिखे. यहां भी बच्चों समेत कई लोगों के मरने की खबर आई. कितने लोगों की जान गई, इसका आंकड़ा किसी के पास नहीं है. स्थानीय अफसरों का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

Advertisement

पुतिन ने दावा किया कि 3 हजार भारतीयों को बंधक बनाया गया था जिसे रूस की सेना ने रिहा कराया है. उन्होंने कहा कि चीन के लोगों को भी यूक्रेन ने बंधक बनाया था. दूसरी ओर कल रूस-यूक्रेन के बीच बेलारूस-पोलैंड बॉर्डर पर हुई दूसरी पीस टॉक भी बेनतीजा ही रहा.और तीसरे दौर की बातचीत के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन इन्हीं सब के बीच कल यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की का बयान आया. और बयान ये कि अगर उन्हें जंग रोकनी है तो उन्हें खुद अब पुतिन से बात करनी होगी.

दूसरी ओर यूक्रेन के सुमी शहर के बंकर में एक हजार भारतीय स्टूडेंट्स फंसे हैं. उनकी पीएम से मांग है कि उन्हें यहां से 50 किलोमीटर दूर रशियन बॉर्डर से निकाला जाए. जल्द ऐसा न किया गया तो वे भूख से मर जाएंगे. Union Ministry of External Affairs  के मुताबिक अब तक यूक्रेन से 6400 लोगों को भारत लाया जा चुका है. कहा जा रहा है कि 10 मार्च तक यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए 80 फ्लाइट्स ऑपरेशनल हो जाएंगी. वहीं युद्ध से जुड़ी इन घटनाक्रमों के बीच चर्चा यूएस ऑफिशियल्स के दिए गए बयान की भी रही, जिसमें उन्होंने कहा कि रूस से एस 400 मिसाइल सिस्टम खरीदने पर वो भारत पर सैंक्शंस लगाए या नहीं इसपर विचार कर रहे हैं, लेकिन इतना जरूर है कि रूस पर लग रहे सैंक्शंस के बीच भारत को रूस से मिलिट्री वेपन खरीदने में दिक्कतें जरूर आएंगी. तो इन बातों का मतलब क्या है, क्या भारत की हथियार ख़रीदी में अमेरिका का कोई इंट्रेस्ट है?

Advertisement

युवा नोआ हरारी, एक इंटलेक्चुअल, मॉडर्न हिस्टोरियन. इन्हें आप जानते ही होंगे. इनकी बहुत चर्चित किताब है सेपियंस जिसमें उन्होंने मानव विकास की कहानी बताई है. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर कुछ रोज पहले इनका एक लेख आया, जिसमें उन्होंने एक भयानक भविष्य की कल्पना की अगर ये जंग रूस जीत गया तो. तो ऐसा उन्होंने किस आधार पर कहा?

अब युद्ध एक ख़ास इलाके में भले लड़ा जा रहा हो, उसका असर कई मोर्चों पर दिखता है. आप देखिये, कच्चे तेल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं, फिलहाल आप पर उसका असर भले न दिखता हो लेकिन कई एक रिपोर्ट्स बार-बार दावा कर रहे हैं कि बस पांच राज्यों में चुनाव पूरा होगा, और उसके फौरन बाद पेट्रोल -डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती हैं. न सिर्फ तेल की कीमत बल्कि शिपिंग वग़ैरा बाधित होने से सेमीकंडक्टर, मेटल्स की डिलीवरी भी अनिश्चितता की शिकार है. इसी कड़ी में दुनियाभर के करेंसी में कमजोरी देखी जा रही है ख़ासकर डॉलर की तुलना में. ऐसे में, भारतीय करेंसी रुपया भी लगातार लुढ़कता जा रहा है. 1 डॉलर की कीमत हो गई है 76 रुपये के करीब. भारत जैसे इमर्जिंग इकोनॉमी के लिए डॉलर का लगातार महंगा होते जाना कितना नुकसानदेह है और रुपये को गिरने से बचाने के लिए आरबीआई ने जो 2 बिलियन डॉलर के अपने Foreign exchange reserves  को बेच दिया, क्या ऐसा करना ठीक है?

Advertisement

इंडिया-श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ का आज से पहला मैच शुरू हो रहा है पंजाब के मोहाली में. रोहित शर्मा टेस्ट में पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वहीं श्रीलंकाई टीम को भारतीय सरजमीं पर पहली टेस्ट जीत का इंतज़ार है. और कोरोना महामारी के बाद पहली बार इंडिया में मैच देखने दर्शक स्टेडियम तक पहुंचेंगे. तो कुछ सीनियर बैटर्स के बिना खेल रही टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में किस किसको जगह मिलेगी, टॉस कितना बड़ा फैक्टर होगा और विराट कोहली के लिए यह मैच क्यों यादगार रहने वाला है?

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

4 मार्च 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement