Advertisement

आज का दिनः जीएसटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का क्या है बड़ा फैसला?

'आज का दिन' में सुनेंगे - जीएसटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का क्या है बड़ा फैसला? श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मथुरा कोर्ट के रिवीजन पिटीशन स्वीकार करने के बाद अब आगे क्या होगा?

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

आजतक रेडियो के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे - जीएसटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का क्या है बड़ा फैसला? श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मथुरा कोर्ट के रिवीजन पिटीशन स्वीकार करने के बाद अब आगे क्या होगा? पाकिस्तान में चुनाव हुए तो किस पार्टी को होगा फायदा? और साइबर हमलों से किस देश का सरकारी तंत्र तकरीबन तबाह हो रखा है?

Advertisement

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन'  हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर शानदार एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद कमर सिद्दीकी ने किन खबरों पर बात की है?  

जीएसटी पर सुप्रीम कोर्ट

कल सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार और राज्यों के पास जीएसटी को लेकर कानून बनाने का बराबर अधिकार है. कोर्ट ने ये भी कहा है कि जीएसटी काउंसिल का सुझाव मानने के लिए केंद्र और राज्य सरकार बाध्य नहीं हैं. इस फैसले के तर्क क्या हैं और इसका असर क्या होगा, उस बारे में बताया आजतक रेडियो की रिपोर्टर अनीषा माथुर ने. 

Advertisement

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद

काशी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद के बीच मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में कोर्ट ने रिवीजन पिटीशन स्वीकार कर ली है. कब ये केस शुरू हुआ और इस मामले का पूरा इतिहास क्या है, बता रहे हैं आज तक रेडियो रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा. 

पाकिस्तान में चुनाव जल्द?

पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है. पिछले महीने ही प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ संसद को भंग करने का फैसला ले सकते हैं. कहा जा रहा है कि शहबाज, सरकार में शामिल गठबंधन के खास नेताओं से इसी मसले पर मुलाकात कर रहे हैं. सवाल ये है कि अगर पाकिस्तान में अभी इलेक्शन होता है तो इसका फायदा किस पार्टी को होगा, इस बारे में बात कर रहे हैं जेएनयू में Centre for South Asian Studies के प्रोफेसर संजय भारद्वाज.

साइबर हमलों से तबाह सरकारी तंत्र

कोस्टा रिका का सरकारी तंत्र साइबर हमलों से तबाह हो रखा है. राष्ट्रपति रॉड्रिगो चावेस रोबल्स ने कहा है कि देश कॉन्टी साइबर क्रिमिनल्स गैंग से जंग लड़ रहा है. ऑनलाइन गतिविधियों पर देश में बैन लगा हुआ है और अब ये साइबर क्रमिनिल्स, कोस्टा रिका देश की कंफीडेंसियल वेबसाइट्स को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं. सवाल ये है कि इतने बड़े पैमानों पर साइबर हमले क्या अचीव करने के लिए किये जाते हैं और ये किस तरह से किसी देश पर असर डालते हैं, बता रहे हैं आजतक डॉट इन मे टेक जर्नलिस्ट मुंजीर अहमद.  

Advertisement

इसके अलावा सुनिए आज के अखबार में देश दुनिया की सुर्खियां और इतिहास में आज की तारीख की अहमियत, क्या-क्या हुआ था आज की तारीख में, सुनिए खुश्बू कुमार से.

आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें... 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement