Advertisement

आज का दिनः उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर खत्म, क्या खत्म हो गईं पार्टी की चिंताएं?

उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल के लुम्बिनी जा रहे हैं. भारत ने बैडमिंटन का प्रतिष्ठित थॉमस कप जीत लिया है. सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

राहुल गांधी (फोटोः पीटीआई) राहुल गांधी (फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

राजस्थान के उदयपुर में तीन दिन से चल रहा कांग्रेस का चिंतन शिविर रविवार को खत्म हो गया. शिविर के अंतिम दिन यानी कल राहुल गांधी ने कहा कि जनता से जो कनेक्शन टूटा है उसे हमें स्वीकार करना पड़ेगा और उसे ठीक करना पड़ेगा. राहुल ने कहा कि हम फिर से जनता के बीच जाएंगे, उनसे जुड़ने की कोशिश करेंगे और उन्हें कहेंगे कि आपको बांटा जा रहा है. कांग्रेस के इस नव संकल्प नाम के चिंतन शिविर में देश भर के सारे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कई नए प्रस्ताव भी लाए गए, जिन पर सहमति बनी है. पार्टी ने इस दौरान लगातार हो रही हार के कारणों पर तो चर्चा तो की ही, आगे के कई प्लान्स बनाए जिससे आगे के चुनावों में सकारात्मक नतीजे आ सकें.तो फाइनली हाइलाइट्स क्या रहे इस चिंतन शिविर के? क्या क्या बातें निकल कर आईं?

Advertisement

मोदी के दौरे से सुधरेंगे नेपाल के साथ संबंध?

प्रधानमंत्री मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल के लुम्बिनी में होंगे, यहां वो कई धार्मिक समारोहों का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही उनकी नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात का कार्यक्रम भी तय है. दोनों नेता बुद्ध की मां को समर्पित मायादेवी मंदिर जाएंगे,जो बुद्ध का जन्म स्थान माना जाता है. नरेंद्र मोदी का पीएम बनने के बाद ये पांचवा नेपाल दौरा और 2019 के बाद उनके दूसरे कार्यकाल का पहला दौरा है. 2020 में ही नेपाल ने एक नक्शा जारी किया था जिसके बाद बॉर्डर एरिया को लेकर दोनों देशों के डिस्प्यूट्स गहरा गए थे. अब नेपाल में सरकार बदलने के बाद नेपाली प्रधानमंत्री के बदले रुख से ये माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच की अनबन भी खत्म हो सकती है. कुछ ही दिन पहले नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने नेपाल का सेती हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट भारत के साथ करने की इच्छा जताई थी. आज जब दोनों देशों के पीएम आमने-सामने होंगे तो इस प्रोजेक्ट को लेकर भी सहमति बन सकती है. तो पीएम के इस दौरे का कार्यक्रम कैसे शेड्यूल हैं, इस दौरान पीएम किन कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे? पीएम का ये दौरा दोनों देशों के संबंधों में क्या जोड़ सकता है?

Advertisement

थॉमस कप पर भारत ने जमाया कब्जा?

इंडिया ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर  पहली बार थॉमस कप का गोल्ड जीत लिया. जीत के हीरो रहे और इस टीम के कप्तान लक्ष्य सेन ने पहले मैच में अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए टोक्यो ओलंपिक्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एंथोनी गिंटिंग को 21-8, 17-21, 16-21 से हराया. फाइनल के अगले मैच में सात्विक चिराग ने जीत की गाड़ी आगे बढ़ाई. फिर आ गए किदांबी श्रीकांत जिनकी फॉर्म इस पुरे मुकाबले में कमाल रही. उन्होंने अपने सामने खड़े  एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट क्रिस्टी की एक न चलने दी और सीधे सेट्स में ही मैच जीत लिया.इसके बाद इंडियन टीम का सामना डेनमार्क से था. यहां मामला फंस भी गया जब विक्टर ने लक्ष्य को हरा दिया. पर किदांबी श्रीकांत, सात्विक-चिराग और प्रणय ने एक बार फिर कमाल किया और टीम को 3-2 से जीत दिला दी. इस तरह से भारत की इस विजेता टीम ने चौदह बार की चैम्पियन टीम इंडोनेशिया को हरा कर थॉमस कप अपने नाम कर लिया तो कितनी बड़ी उपलब्धि है ये भारत के लिए?

इन खबरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताजा हेडलाइंस, देश-विदेश के अखबारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement

16 मई 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement