Advertisement

आज का दिन: कोवैक्सीन और कोविशिल्ड की मिक्स मैच डोज होगी असरदार? जानें क्या कहती है स्टडी

‘आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आपका स्वागत है. हैदराबाद के AIG अस्पताल की एक स्टडी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अगर कोवैक्सीन और कोविशिल्ड की मिक्स मैच डोज ली जाए, यानी कि एक डोज  कोवैक्सीन और एक डोज कोविशिल्ड की ली जाए तो ये ज्यादा कारगर साबित हो सकता है बनीसपत आप दोनों डोज सेम वैक्सीन की लें. तो अब इस स्टडी का आधार क्या है?

VACCINE VACCINE
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

‘आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आपका स्वागत है. देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट के एंट्री के बाद कोरोना महामारी अचानक से क़रीब साढ़े छह  गुना के रफ्तार से बढ़ रही है. देश में 29 दिसंबर से रोज़ाना 9 हज़ार से ज़्यादा नए मरीज़ मिल रहे थे, जो 8 दिन बाद यानी कल 58 हज़ार के आंकड़े को पार गए. तो इसी बढ़ते मामले की बीच अब तीसरी लहर की पीक को लेकर बात होनी शुरू हो गई है, कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक किन कारणों पर निर्भर करेगा और इसका रूप कैसा देखा जा सकता है? और भारत सरकार ने नई आइसोलेशन गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं जिसको लेकर सवाल भी खड़े हुए.

Advertisement

इसमें कहा कि अगर किसी व्यक्ति का होम आइसोलेशन पीरियड ओवर होता है तो उसका री-टेस्टिंग नहीं किया जाएगा. क्या ये फ़ैसला सही है? और  इस बार का पीक पिछले बार के पीक से ज्यादा लंबा होगा. तो इसको देखते हुए राज्य सरकारें क्या लॉकडाउन के बारे में सोच रहीं हैं?

हैदराबाद के AIG अस्पताल की एक स्टडी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अगर कोवैक्सीन और कोविशिल्ड की मिक्स मैच डोज ली जाए, यानी कि एक डोज  कोवैक्सीन और एक डोज कोविशिल्ड की ली जाए तो ये ज्यादा कारगर साबित हो सकता है बनीसपत आप दोनों डोज सेम वैक्सीन की लें. तो अब इस स्टडी का आधार क्या है?

प्रधानमंत्री की कल पंजाब के फिरोजपुर में रैली होने थी. प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के अनुसार पहुचे भी. फिर मौसम में खराबी के कारण उनके सड़क के रास्ते  से रैलीस्थल तक जाने का कार्यक्रम बना. और उसी रास्ते मे ही प्रधानमंत्री के काफिले का घेराव कुछ किसान संगठनों ने कर दिया. जिससे प्रधानमंत्री का काफिला करीब बीस मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा.जिसके कुछ देर बाद ख़बर आई कि सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री की ये रैली रद्द कर दी गई है. प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से ही बठिंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए जहां से वो दिल्ली के लिए वापस लौट गए. उसके बाद शुरू हुआ भाजपा और का कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर. 

Advertisement

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने इसे कांग्रेस और पंजाब सरकार की साजिश बताया. वहीं दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज़ किया. तो अब इन सब के बीच बहसों के बीच जो सवाल खड़ा हुआ है वो है पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर, कि इसकी जिम्मेदारी किसकी है? सीएम चन्नी पर ये आरोप लग रहें हैं कि उन्होंने जानबूझकर पीएम के दौरे के मद्देनजर तैयारियों में ढिलाई बरती. यहां तक की सुनिल जाखड़, जो कि पंजाब कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं उन्होंने भी चन्नी को कटघरे में खड़ा किया है. तो  क्या ये वाकई माना जाना चाहिए कि पंजाब की राज्य सरकार के इंतज़ाम पर्याप्त नहीं थे?

और जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में तीन दिन का खेल ख़त्म हो चुका है और दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा आने में ज़्यादा वक़्त नहीं है. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 122 रन और भारत को बस 8 विकेट. टारगेट तो 240 रनों का मिला था अफ्रीका को. मगर प्रोटेस टीम ने कप्तान डीन एल्गर की अगुआई में एक मुश्किल विकेट पर अच्छी फाइट दी है. आज जब चौथे दिन का  होगा तो भारतीय गेंदबाज़ों के सामने बाक़ी बचे विकेट लेना बड़ी चुनौती होगी. वहीं साउथ अफ़्रीकी टीम की कोशिश होगी कि मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया जाय और केपटाउन टेस्ट मैच को डेड रबर होने से बचाया जाय. तो किस टीम का पलड़ा भारी लग रहा है और इंडिया को जीतने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Advertisement

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ

6 जनवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement