Advertisement

आज का दिन: पहले धमकी फिर बातचीत, क्या ऐसे आगे बढ़ सकेंगे भारत-अमेरिका के संबंध?

रूस से चिढ़ते अमेरिका के साथ किन शर्तों पर होगी भारत की बात? क्या धुर विरोधी संगठनों के साथ सरकार चला पाएंगे शहबाज़ शरीफ़? कौन हैं पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष? और कितनी सस्ती मिलेगी बूस्टर डोज़?, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Pic) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे -रूस यूक्रेन जंग, श्रीलंका में आर्थिक संकट और पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बैठक करेंगे. दोनों नेताओं के बीच ये बैठक वर्चुअल होगी. माना जा रहा है कि ये बैठक शाम 7:30 से 8 बजे के बीच हो सकती है. दोनों नेता इस दौरान मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के साथ ही दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत के हालिया घटनाक्रम और पारस्परिक हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. 

Advertisement

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आजका दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों कीसुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज केएपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?  

अमेरिका से बातचीत का क्या है एजेंडा?
भारत और अमेरिका के बीच सम्बन्ध मजबूत करने के लिहाज से आज बड़ा दिन है. बहुत कुछ होने जा रहा है इन दो देशों के बीच. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेता आपसी सहयोग बढ़ाने और पैरेलेल दुनिया मे तेज़ी से बदलते घटनाक्रमों पर भी बात करेंगे. ये मुलाकात वर्चुअल होगी, जिसकी जानकारी कल दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के प्रवक्ताओं ने दी. एक मिटींग आज ही और होगी. दरअसल भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर दोनों अमेरिकी दौरे पर हैं. तो आज भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन की टू प्लस टू वार्ता होनी है. रूस यूक्रेन के बीच युद्ध से बदले परिदृश्य के बीच ये वार्ता बड़ी अहम मानी जा रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.  इससे पहले भारत दौरे पर ये अमेरिकी एनेएसए की भारत और रूस की कारीबियों के मद्देनजर धमकी के बाद ये पहला मौका है जब दोनों देशों के बीच इस लेवल की वार्ता होने जा रही है. तो फिलहाल तीन तीन स्तर पर होने जा रही भारत और अमेरिका के बीच इस बातचीत मे एजेंडा क्या रहने वाला है ? और टू प्लस टू वार्ता मे दोनों देशों के ये प्रतिनिधि किन किन मुद्दों पर बात कर सकते हैं?
 
पाकिस्तान में कितना निभेगा धुर विरोधियों का साथ?

Advertisement

पाकिस्तान में क़रीब एक महीने से जारी सियासी घमासान फिलहाल थमता नजर आ रहा है. शनिवार-रविवार के बीच की रात मे अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में इमरान सरकार गिर गई.  कुल 174 सांसदों ने उनके खिलाफ वोट दिया जो बहुमत से 2 ज्यादा है. सरकार गिरते ही इमरान के करीबियों पर छापेमारी का दौर भी शुरू हो गया है. PTI का आरोप है कि आज सुबह इमरान खान का सोशल मीडिया देखने वाले अर्सलान खालिद घर छापा मारा गया है. कल पीएम पद के लिए  नामांकन भरने का दिन था. विपक्ष की तरफ से संयुक्त रूप से शाहबाज शरीफ और इमरान की पार्टी पीटीआई की तरफ से शाह महमूद कुरैशी ने नामांकन किया है. नामांकन  के बाद शहबाज शरीफ ने भारत के संबंध मे बयान भी दिया. भारत से रिश्ते सुधारने पर उन्होंने कहा कि ऐसा तब तक नहीं हो सकता जब तक कश्मीर मसला हल नहीं हो जाता. अब आज पाकिस्तान नए पीएम का चुनाव नेशनल असेंबली की बैठक में होना है. कल  विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट की बैठक भी हुई इसमें नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम, आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मौलाना  फजल-उर-रहमान की जमीयते उलेमा इस्लाम शामिल थी . सवाल ये है कि शरीफ सरकार जिस गठबंधन के बूते बन रही है वही अजीब है. उसमें धुर विरोधी साथ हैं. साथ मे चल कितना पाएंगे ये? मौजूदा परिस्थिति में पाकिस्तान के सामने इस समय बड़ी समस्या पैसे की है, उस पर आतंकवाद की वजह से लगे इतने प्रतिबंध, इससे कैसे उबरेगी नई सरकार ?

Advertisement

दरकिनार किए गए बड़े चेहरों से तालमेल बिठा पाएंगे नए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष? 

एक लंबे इंतज़ार के बाद कांग्रेस ने पंजाब में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष ढूंढ लिया. बीते शनिवार को इसका ऐलान किया गया था कि  यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा पंजाब कांग्रेस प्रमुख होंगे. इसके अलावा  भारत भूषण आशू को वर्किंग प्रेसिडेंट और प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब के लिए सीएलपी नेता नियुक्त किया है. इसके अलावा डॉ. राज कुमार को डिप्टी सीएलपी बनाया गया है. प्रताप सिंह बजवा राज्यसभा सांसद थे. अमरिंदर सिंह राजा और प्रताप सिंह दोनों ही राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी ने नवजोत सिद्धू से अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया था. और अब सिद्धू पूरी तरह से दरकिनार कर दिए गए हैं. सिद्धू के अलावा और भी कई चेहरे थे जिन्हे दरकिनार कर के पार्टी ने अमरिंदर सिंह राजा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया. तो पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा कौन हैं और इनका राजनीतिक करियर किस तरह का रहा है?  इस चौंकाने वाले नाम के ऐलान के पीछे काxग्रेस की रणनीति क्या है ?

कितनी सस्ती हुई बूस्टर वैक्सीन?

कोरोना के नए सब वैरिएन्ट एक्सई के साये के बीच कल से देश के सभी वयस्कों को बूस्टर डोज़ देना शुरू कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले इसकी घोषणा की थी. इससे पहले केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही तीसरी खुराक के लिए पात्र थे.  सभी वयस्कों को बूस्टर डोज़ देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी जो कल से शुरू कर दिया गया. तो क्या प्रक्रिया है बूस्टर डोज़ लगवाने की और किस तरह का प्रावधान रखा गया है सरकार की तरफ़ से? एक खबर और आई थी कि टीका कंपनियों ने बूस्टर डोज़ के लिए कीमत भी घटाई है ? तो ये कीमत कितनी कम हुई है और लागू होने के बाद क्या ये आम लोगों के लिए टीके की कीमत को सस्ता कर सकेगा ?

Advertisement

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

11 अप्रैल 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement