
नेशनल हेराल्ड मामले में 13 जून को राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ की. करीब नौ घंटे चली इस पूछताछ के दो सेशन थे. लंच के पहले तक साढ़े तीन घंटे ईडी ने सवाल-जवाब किए. लंच ब्रेक के बाद जब ईडी के अधिकारी राहुल के साथ बैठे तो करीब साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ चलती रही. रात 10 बजे राहुल ईडी दफ्तर से निकले और आज भी ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. तो राहुल गांधी से कल ईडी ने नौ घंटे के दौरान किस तरह के सवाल किए, इस पूछताछ से क्या बातें सामने निकलकर आईं?
राष्ट्रपति क्यों नहीं बनेंगे नीतीश कुमार
राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ गया है. 9 जून को जब इलेक्शन कमीशन ने राष्ट्रपति चुनाव का आधिकारिक ऐलान किया तो बिहार में जेडीयू के एक नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने सारी बहस नीतीश कुमार की तरफ ये कह कर मोड़ दी थी कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के लिए सबसे मुफीद व्यक्ति हैं. ये बिहार के लिए बहुत गर्व की बात होगी अगर नीतीश को राष्ट्रपति बनाया जाए.
श्रवण कुमार बिहार सरकार के उन मंत्रियों में से हैं जो नीतीश के बहुत करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनके बयान को नीतीश की भी चाहत मानकर इस पर बात शुरू हो गई. लेकिन कल इन सारी बातों पर नीतीश कुमार ने खुद ही नकार दिया. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति चुनाव की रेस में नहीं हूं. सवाल ये है कि नीतीश के इस रेस से खुद को दूर रखने की वजहें क्या हैं? नीतीश क्यों नहीं चाहते राष्ट्रपति की इस रेस में शामिल होना?
WTO में विकसित देशों पर भारी पड़ा भारत
स्विटजरलैंड के जिनेवा में कल से World Trade Organisation की 12वीं मिनिस्टीरियल कॉन्फ्रेंस चल रही है. चार दिन चलने वाले इस सम्मेलन में दुनिया में कारोबार और आम लोगों की लाइवलीहुड पर असर करने वाले अहम मुद्दों पर चर्चा होती है. ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि मिनिस्टीरियल कॉन्फ्रेंस WTO की सबसे बड़ी डिसीजन मेकिंग बॉडी है और क्योंकि ये पांच साल बाद हो रही है, इसलिए इसमें कई जरूरी फैसले लिए जा सकते हैं. तो अब तक क्या हुआ ये आपको बताते हैं.
फूड सिक्योरिटी के मुद्दे पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सख्त संदेश दिया. उन्होंने WTO हेड से इसके स्थायी समाधान की पुरजोर वकालत की और कहा कि भारत किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा और फिशरीज, WTO रिफॉर्म्स, महमारी जैसे मसलों पर आम सहमति की मांग भी करेगा. WTO का महामारी पर रिस्पॉन्स टॉप एजेंडा है. इसमें भारत और साउथ अफ्रीका की तरफ से एक प्रपोजल रखा गया है जिसमें कोविड वैक्सींस पर पेटेंट प्रोटेक्शन को अस्थायी तौर पर हटाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा और मुद्दें हैं जिन पर बात हुई या आगे होगी. इस इवेंट के मेजर टेक अवेज क्या रहे?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज कैसे बचाए टीम इंडिया?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत बैक टू बैक हार झेल चुका है. आज इन दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला होना है. अगर ये मैच भी भारतीय टीम हारती है तो सीरीज हार जाएगी. दूसरे मैच में करारी हार के बाद कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी तक पर उठे सवालों के बीच आज भारतीय टीम जब तीसरा मैच खेलने उतरेगी तो अतिरिक्त दबाव होगा. ऐसे में टीम के सामने क्या चुनौतियां हैं जिनसे पार पाने की जरूरत है, क्या गलतियां हुई हैं जिनसे टीम को सीख लेनी होगी, कप्तानी को लेकर और क्या प्लेइंग इलेवन को लेकर भी कोई बदलाव की जरूरत है?
इन खबरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताजा हेडलाइंस, देश-विदेश के अखबारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
14 जून 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...