Advertisement

आज का दिन: US और UK की चेतावनी का कितना होगा असर, क्या यूक्रेन पर 16 फरवरी को हमला करेगा रूस?

रूस और यूक्रेन बीच तनातनी जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 1 घंटे फोन पर बात की. लेकिन इससे रूस पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. वहीं, खुदरा महंगाई दर 7 महीने में सबसे बुरे स्तर पर पहुंच गई है. सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

पिछले कई महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच कांफ्लिक्ट की खबरें आ रही हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार डिप्लोमेटिक और आर्मी स्तर की बैठकें हो रही हैं. उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लगभग एक घंटे फोन पर बात की और उन्हें यूक्रेन पर किसी भी तरह के  मिलेट्री एडवेंचर के खिलाफ समझाया और चेताया भी. मगर इसके बावजूद कोई बात नहीं बनी. इसी बीच अब अमेरिकी खुफिया जेंसी ने ये दावा किया है कि रूस 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर सकता है. दूसरी तरफ अमेरिका ने भी कहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो वो यूक्रेन का साथ देगा और उसकी हर संभव मदद भी करेगा. अमेरिका के साथ साथ ब्रिटेन ने भी रूस को चेतावनी दी है. वहीं, इसके अलावा अमेरिका की इंटेलीजेंस एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट है, जिसमें बताया गया कि रूस यूक्रेन पर चीन में 20 फरवरी को विंटर ओलंपिक खत्म होने से पहले हमला कर सकता है. बहरहाल, इन सब बातों और दावों के बीच अब सवाल यहां ये है कि क्या वाकई रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है या इन खबरों को फैला कर वो कोई राजनीतिक लाभ लेना चाह रहा है?

Advertisement

7 महीनों के सबसे बुरे स्तर पर खुदरा महंगाई दर

कल National Statistical Office ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसके मुताबिक जनवरी में retail inflation यानी खुदरा महंगाई दर देश में 7 महीनों के सबसे बुरे स्तर पर पहुंच गई है. जनवरी 2022 में महंगाई दर 6.01 फिसदी है. पिछले साल जनवरी में ये आंकड़ा 5.43 फीसदी था. एक नजर अगर राज्यों पर डालें तो सबसे ज्यादा खुदरा महंगाई दर हरियाणा में दर्ज की गई है, जो कि करीब सवा 7 फीसदी है. इसके बाद नंबर आता है पश्चिम बंगाल का. वहीं सबसे कम महंगाई पंजाब में देखने को मिली है. रिपोर्ट की मानें तो, जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर शहरों के मुकाबले गांवों में अधिक रही है. गांवों में खुदरा महंगाई दर 6.12 पर्सेंट रही तो दूसरी ओर शहरों में ये 5.91 पर्सेंट दर्ज की गई. तो देश में बढ़ रही खुदरा महंगाई दर का कारण क्या है? ये आरबीआई के अनुमान से भी ज्यादा क्यों है?

Advertisement

तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयमैन संभालेंगे एअर इंडिया की कमान

टाटा संस ने तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एअर इंडिया का नया MD और CEO बनाया है. कल कंपनी के बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला किया गया, जिसके बाद आयसी 1 अप्रैल से अपना नया पदभार संभालेंगे. अभी उनकी जॉइनिंग के लिए सभी रेगुलेटरी से मंजूरी लेना बाकी है. जिसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. कौन हैं ये?

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ

15 फरवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement