Advertisement

आज का दिन: संजय राउत का उपराष्ट्रपति को पत्र, 17 साल पुराने केस में ED के एक्शन पर उठाए सवाल

शिवसेना सांसद संजय राउत ने किस मामले को लेकर उपराष्ट्रपति को पत्र लिखा? चीन में पढ़ाई कर रहे भारतीय बच्चों को क्यों वापस नहीं बुला रहा चीन? और रोहित शर्मा ने अपने किस फैसले से फैन्स को कर दिया हैरान?, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

संजय राउत (File Photo) संजय राउत (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

शिवसेना सांसद, संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू को एक खत लिखा और कहा कि ईडी उनसे जुड़े 17 साल पूराने मामले पर कारवाई कर रही और इसके पीछे केंद्र सरकार का हाथ है. इसके साथ ही संजय राउत ने ये दावा किया कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार को गिराने में सहायता करने की बात कही, ताकि राज्य में मध्यावधि चुनाव हो सके.

Advertisement

सजंय राउत ने ये खत विपक्ष के नेताओं को भी भेजा और कहा कि ये हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है और आप लोग हमारा सहयोग करें. अब इस खत के बाद महाराष्ट्र के साथ ही पूरे देश मे बयानों का दौर चल पड़ा. बहस शुरू हो गई. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, राज्य में महा विकास आघाड़ी सरकार पांच साल पूरा करेगी. तो वो कौन सा मामला है, जिसका ज़िक्र संजय राउत कर रहे हैं और ईडी जिस पर कार्रवाई कर रही है?

चीन में पढ़ने वाले 23 हजार भारतीय बच्चों के भविष्य पर लटकी तलवार

कोरोना वायरस ने दो साल पहले जब दुनिया में दस्तक दी थी तो करीब 23 हजार भारतीय बच्चे ऐसे थे, जो चीन में पढ़ाई कर रहे थे और उन्हें वापस भारत बुला लिया गया था. लेकिन अब दो साल गुजर चुके हैं, स्थिति पहले से काफी सामान्य हुई है और इसी बीच चीन ने पाकिस्तानी छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस बुलाया है. वहीं, मंगोलिया, श्रीलंका, सिंगापुर जैसे देशों के बच्चों को भी वो बुलाने पर विचार कर रहा है. लेकिन इन सब के इतर भारत के नाम की चर्चा कहीं नहीं है और न ही इसको लेकर चीन साफ-साफ कुछ बोल रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो विदेशी छात्रों को पढ़ाई के लिए चीन लौटने की अनुमति एक coordinated तरीके से देने पर विचार कर रहा है.

Advertisement

वहीं, हमने हाल ही में देखा कि भारत ने बीजिंट विंटर ओलंपिक का डिप्लोमेटिक बॉयकॉट किया, इसके अलावा चीन के साथ करीब 2 सालों से बॉर्डर कांफ्लिक्ट को लेकर भी विवाद बना हुआ है और इन सब के बीच अब चीन का भारत के बच्चों को उनकी पढ़ाई पूरी करने के लिए ना बुलाना क्या इशारा कर रहा है और ये बात कितनी गंभीर है?

वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने जीती साल की पहली सीरीज

वेस्टइंडीज से दूसरा ओडीआई मुकाबला भारत ने जीत लिया. सीरीज तीन ही मैच की है सो इस जीत के साथ सीरीज पर भी टीम इंडिया ने कब्जा जमा लिया. इस साल टीम इंडिया की यह पहली सीरीज है, जो उसने जीती है. साथ ही ऐज ए फुलटाइम कैप्टन रोहित शर्मा ने यह पहली सीरीज जीती है. तो वापस लौटते हैं मैच पर. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 64 रन का योगदान दिया. वैसे तो टारगेट बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन इसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 193 रन पर ही ऑल आउट हो गई. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच भी बने. तो भारत के लिए इस मैच के पॉजिटिव्स क्या रहे, रोहित शर्मा ने अपने किस फैसले से फैन्स को हैरान कर दिया और अगले मैच में टीम में क्या फेरबदल हो सकते हैं?

Advertisement

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

10 फरवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement