Advertisement

आज का दिन: उद्धव के इस्तीफे के बाद मामला सुलझने के बजाय और उलझ क्यों गया?

उद्धव के इस्तीफ़े से क्या राजनीतिक और क़ानूनी पचड़े खड़े हो गए? उदयपुर हत्याकांड पर सभी दलों ने क्या तय किया? कैसा रहेगी राजधानी में मॉनसून की दस्तक?, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

उद्धव ठाकरे. -फाइल फोटो उद्धव ठाकरे. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

उद्धव के इस्तीफ़े से क्या राजनीतिक और क़ानूनी पचड़े खड़े हो गए? उदयपुर हत्याकांड पर सभी दलों ने क्या तय किया? कैसा रहेगी राजधानी में मॉनसून की दस्तक? 

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं? 

Advertisement

उद्धव के इस्तीफ़े से क्या राजनीतिक और क़ानूनी पचड़े खड़े हो गए?

कल देर रात रिपोर्टर्स मुम्बई में छाता सर पर ताने हुए मातोश्री के बाहर खड़े थे. तेज बारिश हो रही थी और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे इसी बीच अपने आवास मातोश्री से ख़ुद गाड़ी चलाते हुए निकले और राजभवन पहुंच गए. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. ऐलान हालांकि इसका उससे पहले ही उन्होंने कर दिया था एक फेसबुक लाइव के ज़रिए जब सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल की बात मानते हुए आज ही फ्लोर टेस्ट के लिए जाने को कहा. शायद, उद्धव को पहले ही से अंदाज़ा था कि नम्बर उनके पास नहीं है लेकिन अंत-अंत तक वे जुटे रहे. और न सिर्फ चीफ मिनिस्टरशिप बल्कि उन्होंने कल विधानपरिषद सदस्य से भी इस्तीफा दे दिया. भावुक अपील की कि मेरे पास शिवसेना है और कोई इसे मुझसे छीन नहीं सकता. बहरहाल, उद्धव ने इस्तीफा तो दे दिया लेकिन अब आगे क्या? क्या कोई संघर्ष होगा या ये आख़िरकार उद्धव का सरेंडर है?

Advertisement

उदयपुर हत्याकांड पर सभी दलों ने क्या तय किया?

उदयपुर की घटना से पूरे राजस्थान में तनाव की स्थिति है. धारा 144 लागू होने के बावजूद कल राज्य में जगह-जगह उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन हुए. आज कुछ संगठनों ने राजस्थान बंद का आह्वान किया है. आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली है. एजेंसी इसमें आतंकी और पाकिस्तानी एंगल की जांच भी कर रही है. सीएम अशोक गहलोत ने कल शाम अपने आवास पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में किन पार्टियों ने शिरकत की और क्या बातें निकलकर सामने आईं? किन इलाकों में बंद का ज़्यादा असर देखने को मिल सकता है और प्रशासन की क्या तैयारी है?

कैसा रहेगी राजधानी में मॉनसून की दस्तक?

राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से गर्मी के साथ ही ह्यूमिडिटी ने हालत ख़राब कर रखी है. ऐसे मौसम में मौसम विभाग ने एक खुशखबरी दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आज या फिर कल मानसून की पहली बारिश होने के आसार हैं. मतलब बहुत मुमकिन है कि दिल्ली और आस पास के इलाकों और कुछ राज्यों को आज से गर्मी से थोड़ी निजात मिलनी शुरू हो जाए. लेकिन क्या मानसून की आमद इस बार लेट माना जाएगा या ये नॉर्मल है? पूरे देश में या राज्य दर राज्य मॉनसून के लिहाज़ से कुछ अंतर भी रहेगा?

Advertisement

​इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

30 जून 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement