Advertisement

आज का दिन: समर्थन खोने के बाद भी तीन महीने क्यों PM बने रहेंगे बोरिस जॉनसन

आजतक रेडियो के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे - ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की रेस में कौन है सबसे आगे? सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे का पहला दिल्ली दौरा क्यों है ख़ास? 26 साल पुराने किस मामले में राज ठाकरे को हुई है सज़ा और साउथएंपटेन में खेले गए भारत बनाम इंग्लैड में किसके सर रहा जीत का सेहरा?

बॉरिस जॉनसन बतौर पीएम कामकाज देखते रहेंगे. -फाइल फोटो बॉरिस जॉनसन बतौर पीएम कामकाज देखते रहेंगे. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?  

Advertisement

1. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री रेस में आगे कौन?

जॉनसन को कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा कल. अब पार्टी अगला नेता चुनेगी. तब तक जॉनसन बतौर पीएम देश का कामकाज देखते रहेंगे. कंजरवेटिव पार्टी ही से यूके के प्रधानमंत्री रह चुके जॉन मेजर ने कल कहा कि जब आपने कैबिनेट का, सरकार का और अपनी पार्लियामेंट्री पार्टी का समर्थन खो दिया है, बावज़ूद इसके तीन महीने पीएम बने रहना, ये सही फैसला नहीं है. बहरहाल कौन हैं टॉप थ्री फ्रंट रनर पीएम पद की रेस के, बता रही हैं इंडिया टुडे टीवी की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन

2. शिंदे का पहला दिल्ली दौरा

सीएम बनने के बाद और मन्त्रिमण्डल विस्तार से पहले आज एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली आ रहे हैं, इस दौरान उनकी किन से मुलाकात होगी और जिस तरह से प्रेस कांफ्रेंस के दिन और बाद में शपथ लेने के वक़्त दोनों साझेदार नेताओं, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच… कुछ न कहते हुए जैसे बहुत कुछ कहा जा रहा था, क्या वो अब पाट लिया गया है और अब वो सहयोग दिखने लगा है जो सरकार के लिए ज़रूरी है? बता रहे हैं इंडिया टुडे मैगज़ीन में सीनियर एडिटर किरन डी. तारे

Advertisement

3. राज बब्बर को सज़ा

कल मशहूर राजनेता राज बब्बर को 26 साल पुराने एक मामले में दो साल की सजा सुना दी गयी. ये सज़ा एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई है. सज़ा के अलावा साढ़े आठ हजार रुपये का ज़ुर्माना भी लगाया गया है. क्या था वो मामला जिसमें बब्बर दोषी पाए गए हैं? बता रहे हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर आशीष श्रीवास्तव

4. भारत बनाम इंग्लैंड

कल देर रात तक चले मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 50 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की तेज़ शुरुआत और फिर दीपक हुडा, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारियों की बदौलत 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही, कप्तान जॉस बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने खाता खोले बिना चलता कर दिया. इसके बाद इंडिया की दमदार बॉलिंग के आगे इंग्लैंड की टीम कभी संभल नहीं पाई और 148 रनों के टोटल पर ऑल आउट हो गई. तो भारतीय टीम की इस जीत से क्या बड़े पॉज़िटिव्स निकले और क्या कोई कसर भी रह गई, बता रहे हैं आज तक रेडियो के स्पोर्ट्स कॉरेस्पोंडेंट कुमार केशव

इसके अलावा सुनिए आज के अखबार में देश दुनिया की सुर्खियां और इतिहास में आज की तारीख की अहमियत, क्या-क्या हुआ था आज की तारीख में, सुनिए सूरज कुमार से  

Advertisement

8 जुलाई 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement