Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 01 अप्रैल 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 01 अप्रैल 2025 की खबरें और समाचार: वक्फ (संशोधन) विधेयक में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा सुझाए गए तीनों संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया है. इसी के साथ जेडीयू के प्रस्तावों को भी स्वीकार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश समेत देशभर में बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) सख्त रवैया अपनाए हुए है. गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग लगने से 18 मजदूरों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, चीन की सरकारी मीडिया ने सोमवार को बताया कि जापान और दक्षिण कोरिया चीन के साथ मिलकर अमेरिकी टैरिफ का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू. (Photo: X/@TDP) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू. (Photo: X/@TDP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

वक्फ (संशोधन) विधेयक में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा सुझाए गए तीनों संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया है. इसके साथ ही टीडीपी ने विधेयक को पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है. कल लोकसभा में पार्टी बिल के समर्थन में मतदान करेगी. इसी के साथ जेडीयू के प्रस्तावों को भी स्वीकार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश समेत देशभर में बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) सख्त रवैया अपनाए हुए है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि घर गिराने की प्रक्रिया असंवैधानिक थी. गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग लगने से 18 मजदूरों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हैं. यूपी के मुजफ्फरनगर में एक नए-नवेले जोड़े का विवाद सुर्खियों में है. पत्नी शालिनी संगल ससुराल वालों के घर के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठी है. उसका आरोप है कि हनीमून से लौटने के बाद पति और ससुराल पक्ष उसे स्वीकार नहीं कर रहा है. वहीं, चीन की सरकारी मीडिया ने सोमवार को बताया कि जापान और दक्षिण कोरिया चीन के साथ मिलकर अमेरिकी टैरिफ का जवाब देने के लिए तैयार हैं. हालांकि, चीनी मीडिया के इस दावे को लेकर दक्षिण कोरिया ने कहा कि इसे कुछ हद तक बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. वहीं जापान ने कहा है कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. पढ़ें मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. वक्फ बिल पर बड़ी खबर, TDP के तीनों सुझाव माने गए, कल विधेयक के सपोर्ट में वोट करेगी चंद्रबाबू नायडू की पार्टी

वक्फ (संशोधन) विधेयक में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा सुझाए गए तीनों संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया है. इसके साथ ही टीडीपी ने विधेयक को पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है. कल लोकसभा में पार्टी बिल के समर्थन में मतदान करेगी. इसी के साथ जेडीयू के प्रस्तावों को भी स्वीकार कर लिया गया है. लिहाजा अब माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी भी लोकसभा में बिल का समर्थन कर सकती है.

2. यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- जिनके घर गिराए उन्हें 10-10 लाख का हर्जाना दो

उत्तर प्रदेश समेत देशभर में बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) सख्त रवैया अपनाए हुए है. प्रयागराज में एक वकील, एक प्रोफेसर और तीन महिला याचिकाकर्ताओं के घरों को 2021 में बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था. इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि घर गिराने की प्रक्रिया असंवैधानिक थी. कोर्ट ने कहा कि घर ध्वस्त करने की ये मनमानी प्रक्रिया नागरिक अधिकारों का असंवेदनशील तरीके से हनन भी है.

Advertisement

3. बनासकांठा: पटाखा फैक्ट्री में आग का तांडव, 18 जिंदगियां खाक, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग लगने से 18 मजदूरों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण हुआ, जिससे भीषण ब्लास्ट हुआ और पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई. इस घटना पर एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया कि अब तक मलबे से 18 शव बरामद किए जा चुके हैं. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब गिर गया और मजदूर उसके नीचे दब गए. मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.

4. 'शादी के बाद भी शारीरिक संबंध नहीं, हाथ तक नहीं लगाने दिया', अब मुजफ्फरनगर के प्रणव ने लगाया पत्नी शालिनी पर आरोप, कही ये बात

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक नए-नवेले जोड़े का विवाद सुर्खियों में है. पत्नी शालिनी संगल ससुराल वालों के घर के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठी है. उसका आरोप है कि हनीमून से लौटने के बाद पति और ससुराल पक्ष उसे स्वीकार नहीं कर रहा है. पति मायके में छोड़ने के बाद कभी वापस लेने नहीं आया. जब खुद से वापस लौटी तो ससुराल वाले घर का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. शालिनी ने मीडिया के सामने पति पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, पत्नी के आरोपों पर अब पति प्रणव सिंघल ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए शालिनी पर आरोपों की झड़ी लगा दी.

Advertisement

5. चीन ने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर तैयार की ट्रंप के टैरिफ की काट, सरकारी मीडिया का दावा

चीन की सरकारी मीडिया ने सोमवार को बताया कि जापान और दक्षिण कोरिया चीन के साथ मिलकर अमेरिकी टैरिफ का जवाब देने के लिए तैयार हैं. हालांकि, चीनी मीडिया के इस दावे को लेकर दक्षिण कोरिया ने कहा कि इसे कुछ हद तक बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. वहीं जापान ने कहा है कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement