Advertisement

Breaking News in Hindi, 1 November 2021 के मुख्य खबर और समाचार: चन्नी सरकार का राज्य कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 11% बढ़ोतरी का ऐलान

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 नवंबर 2021, 3:30 AM IST

ग्लासगो में आयोजित 'वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा. क्लाइमेट चेंज पर इस वैश्विक मंथन के बीच पीएम ने पंचामृत की सौगात दी.

ग्लासगो में आयोजित 'वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखा. क्लाइमेट चेंज पर इस वैश्विक मंथन के बीच पीएम ने पंचामृत की सौगात दी. वहीं, उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग तस्कर की तस्वीर ट्वीट करके सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. इस पूरे मामले पर सोमवार शाम को अमृता फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

11:50 PM (3 वर्ष पहले)

NCB की समीर वानखेड़े से चार घंटे लंबी पूछताछ

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोमवार को एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े से फिर चार घंटे लंबी पूछताछ की गई. उन पर आरोप है कि आर्यन ड्रग्स केस में उन्होंने वसूली की थी. उनकी तरफ से पैसों की मांग की गई थी. अब जिस प्रभाकर सेल ने ये आरोप लगाए हैं, वो अभी तक इस जांच में शामिल नहीं हुए हैं.

11:46 PM (3 वर्ष पहले)

शाह ने किया एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. अमित शाह ने अहमदाबाद पहुंचकर अहमदाबाद-गांधीनगर राजमार्ग पर एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

10:25 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश पर BJP UP का हमला

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर BJP Uttar Pradesh ने हमला बोला है. यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कॉर्टून शेयर किया है, जिसका कैप्शन- ''आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी है? #जिन्ना_प्रेमी_अखिलेश''. जारी कॉर्टून पर जिन्ना का जिन्न बना हुआ है, जिस पर लिखा है- 'जिन्ना ने हमें आजादी दिलाई... तुष्टिकरण, जो देश के बंटवारे का है जिम्मेदार, अब वो बनेगा इनका पालनहार?

10:24 PM (3 वर्ष पहले)

अमृता फडणवीस का नवाब मलिक पर निशाना

Posted by :- Tirupati Srivastava

उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अमृता फडणवीस के साथ एक ड्रग तस्कर की तस्वीर ट्वीट करके सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. इस पूरे मामले पर सोमवार शाम को अमृता फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एक बिगड़े नवाब हैं.  मेरी और देवेंद्र की अलग-अलग पहचान है. अगर कोई मुझ पर आरोप लगाता है तो मैं उसे कभी नहीं छोड़ती. नवाब भी बेनकाब हो जाएंगे, ये तो समय की बात है. अगर वो पुरुष हैं तो मेरे माध्यम से देवेंद्र को निशाना न बनाएं.  

Advertisement
6:13 PM (3 वर्ष पहले)

लोनी में बदमाशों ने की फायरिंग

Posted by :- Tirupati Srivastava

गाजियाबाद के लोनी में बदमाशों ने फायरिंग की है. 3 दिन पहले बदमाशों ने होटल व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. सीसीटीवी में बदमाश फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. 

6:04 PM (3 वर्ष पहले)

सॉल्वर गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार

Posted by :- Tirupati Srivastava

नोएडा पुलिस ने सॉल्वर गैंग और धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से परीक्षा दिलाने वाले गैंग के 10 सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 एडमिट कार्ड अलग-अलग परीक्षाओं के बरामद किए हैं.
(इनपुट- तनसीम हैदर) 

5:58 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब में 3 रुपये प्रति यूनिट सस्ती होगी बिजली

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. साथ ही राज्य में 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली भी सस्ती होगी. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि पंजाब में घरेलू बिजली उपभोक्ता जो 7 किलोवाट तक बिजली का उपयोग कर रहे हैं, अब उनको रियायती दरों पर बिजली मिलेगी. पहले 100 यूनिट के लिए 1.19 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किया जाएगा. 100 से 300 यूनिट के बीच खपत 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल किया जाएगा. दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी, छूट 0 से 7 किलोवाट के बीच होगी. 

5:33 PM (3 वर्ष पहले)

'वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26' में पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लासगो में आयोजित 'वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26' में पहुंचे. 

4:39 PM (3 वर्ष पहले)

'केजरीवाल की गारंटी फेविकोल के जोड़ की तरह है'

Posted by :- Tirupati Srivastava

गोवा में अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य के लोगों को फ्री में अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएंगे. अब तक गोवा में कांग्रेस और भाजपा की पॉलिसी की वजह से बहुत बेरोजगारी बढ़ गई है.आम आदमी पार्टी ने बेरोजगार युवा को रोजगार देने के साथ-साथ बेरोजगार भत्ता देने का ऐलान किया था. साथ ही माइनिंग बंद होने से परेशान परिवार को 5000 रुपये भत्ता देने का ऐलान भी किया था. इसके तहत 1 लाख 12 हजार युवाओं ने रोजगार के लिए रजिस्टर किया है. वहीं, दिल्ली की तरह गोवा में बिजली गारंटी भी दी है, जिसमें 2 लाख 90 हजार गोवा वासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. केजरीवाल की गारंटी फेविकोल के जोड़ की तरह है.

केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष वाले आरोप लगाते हैं कि पैसा कहां से आएगा. इसका जवाब पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दिया है कि गोवा में हर काम में भ्रष्टाचार है. भाजपा के गवर्नर अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं जो 75 साल में पहला वाक्या है.

Advertisement
4:32 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Tirupati Srivastava

गोवा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

PM Modi in Glasgow: ग्लासगो में इंडोलॉजिस्ट से मिले पीएम मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो में समुदाय के नेताओं/इंडोलॉजिस्ट से मुलाकात की. शाम को पीएम का संबोधन भी होना है.

3:37 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार-झारखंड के ठेकेदार के ठिकानों पर छापे, 100 करोड़ बरामद

Posted by :- Vishnu Rawal

बिहार और झारखंड के बड़े सड़क निर्माण ठेकेदार के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. ये छापे 27 अक्टूबर को शुरू हुए थे, जिसमें बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के 27 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसमें करीब 100 करोड़ की बेहिसाब आय के बारे में जानकारी मिली है.
 

3:29 PM (3 वर्ष पहले)

SC-ST आयोग पहुंचे समीर वानखेड़े

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर समीर वानखेड़े ने सोमवार को अनुसूचित जाति आयोग को अपने सारे दस्तावेज सौंप दिए. उन्होंने बताया कि दस्तावेज की जांच के बाद आयोग अपनी रिपोर्ट देगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

 

2:45 PM (3 वर्ष पहले)

मनमोहन सिंह स्वस्थ होकर घर लौटे, पत्नी ने AIIMS स्टाफ का किया शुक्रिया

Posted by :- Vishnu Rawal

मनमोहन सिंह की पत्नी गुरुशरण कौर ने आज एक बयान जारी किया है, इसमें बताया गया है कि मनमोहन सिंह डेंगू बुखार से ठीक होकर अब घर लौट आए हैं. गुरुशरण कौर ने AIIMS के डॉक्टर्स, नर्स और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया भी किया है.

Advertisement
1:43 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर मनसुख मंडाविया ने की रिव्यू मीटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली में बढ़ते डेंगू के मामलों पर आज हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने रिव्यू मीटिंग की. उन्होंने कहा कि कई निर्धन लोग डेंगू की जांच नहीं करा पा रहे साथ ही कई लोगों की मौत का आंकड़ा भी रिपोर्ट नहीं हो रहा. उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही. कहा गया कि केंद्र सरकार ऐसे प्रदेशों का पता लगाएगी जहां डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं फिर वहां एक्सपर्ट टीम भेजी जाएगी. (इनपुट - अशोक सिंघल)

1:37 PM (3 वर्ष पहले)

अनिल देशमुख ने लिखा ओपन लेटर, केंद्र सरकार को घेरा

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख आज पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर गए. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए, वो परमबीर सिंह आज कहां हैं?

12:34 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव का ऐलान, नहीं लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव

Posted by :- Vishnu Rawal

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह अगला यानी 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

Covaxin: कोवैक्सिन को ऑस्ट्रेलिया ने दी मान्यता

Posted by :- Vishnu Rawal

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मान्यता दे दी है. इसको ट्रेवलर वैक्सीन स्टेटस मिल गया है.

11:48 AM (3 वर्ष पहले)

Ancy Kabeer Dead: मिस साउथ इंडिया की सड़क हादसे में मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

मिस साउथ इंडिया और पूर्व मिस केरल एंसी कबीर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. उनके साथ मिस केरल की रनर अप अंजना शहजान की भी मौत हुई. यह सड़क हादसा कोच्चि में हुआ.

Advertisement
11:31 AM (3 वर्ष पहले)

T20: न्यूजीलैंड से भारत की हार पर शशि थरूर ने किया ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

T20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत को न्यूजीलैंड ने हरा दिया. इसपर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा, 'हमने उनकी तारीफ की है. उनके लिए तालियां बजाई हैं, उनको पुरस्कार दिए हैं. हमें उनके हारने का बुरा नहीं लगता लेकिन इस बात का बुरा लगेगा कि वे मुकाबला ही ना करें. कप्तान कोहली को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैच में क्या गलत हुआ, क्योंकि यह तो मैच में हमने भी देखा. वह यह बताएं कि ऐसा क्यों हुआ. दरअसल, कोहली ने कहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत बहादुरी से बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर पाया.'

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

अमेठी: स्कूल बस पेड़ से टकराई, सात बच्चे जख्मी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी के अमेठी में सोमवार सुबह हादसा हुआ है. इस स्कूल बस हादसे में सात बच्चे जख्मी हो गए. स्कूल बस एक पेड़ से टकरा गई थी.

10:25 AM (3 वर्ष पहले)

हापुड़ स्टेशन मास्टर को आया लश्कर ए तैयबा का धमकी भरा पत्र

Posted by :- Vishnu Rawal

हापुड़ स्टेशन मास्टर को लश्कर ए तैयबा के नाम से धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन (मुगलसराय), हापुड़ समेत कई स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है. ADG रेलवे ने इसको लेकर सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल पत्र की जांच हो रही है. ATS भी जांच में जुटी है. जांच की जा रही है कि पत्र कहां से आया है. (इनपुट - संतोष शर्मा)

9:51 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,514 नए मामले, 251 मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,514 नए मामले आए, 12,718 रिकवरी हुईं और 251 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

कुल मामले: 3,42,85,814
सक्रिय मामले: 1,58,817
कुल रिकवरी: 3,36,68,560
कुल मौतें: 4,58,437
कुल वैक्सीनेशन: 1,06,31,24,205
 

9:09 AM (3 वर्ष पहले)

Dengue cases in delhi: डेंगू पर दिल्ली में अहम मीटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

डेंगू के बढ़ते मामलों पर आज दिल्ली में अहम मीटिंग होने वाली है. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली में डेंगू की स्थिति पर आज समीक्षा बैठक करेंगे. दिल्ली में डेंगू के एक हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं.

Advertisement
8:39 AM (3 वर्ष पहले)

LPG cylinders Rates: कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर के दाम में 264 रुपये की बढ़त

Posted by :- Vishnu Rawal

दिवाली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का बड़ा झटका दिया है. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 264 रुपये की भारी बढ़त की गई है. इसकी वजह से रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

8:17 AM (3 वर्ष पहले)

School ReOpen in Delhi: दिल्ली में स्कूल खुले

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली में आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गए हैं. एक अभिभावक ने कहा, "स्कूल खुलने ही चाहिए थे, स्कूल बंद होने की वजह से बच्चे घर पर ठीक से पढ़ाई नहीं करते थे. स्कूल नहीं खुलने से बच्चे काफी पीछे चले गए हैं."