Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 01 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 01 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: देश में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है. इसके रिचार्ज प्लान कैसे होंगे, इसे लेकर मुकेश अंबानी ने संकेत दिए हैं. इसके अलावा शशि थरूर का गांधी परिवार को लेकर बयान, दीप्ति शर्मा को लेकर हर्षा भोगले के ट्वीट पर बेन स्टोक्स की प्रतिक्रिया और NATO को लेकर जो बाइडेन की चेतावनी अहम खबर है.

उद्योगपति मुकेश अंबानी (Photo : PTI) उद्योगपति मुकेश अंबानी (Photo : PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दावेदारों में से एक शशि थरूर ने गांधी परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि नया अध्यक्ष कोई भी बने, वो गांधी परिवार को गुड बाय नहीं कहेगा. इसके अलावा देश में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है. इसके रिचार्ज प्लान कैसे होंगे, इसे लेकर Jio 5G के मुकेश अंबानी ने कई तरह की जानकारी दी है. वहीं हर्षा भोगले के ट्वीट पर बेन स्टोक्स की प्रतिक्रिया और NATO को लेकर जो बाइडेन की चेतावनी शनिवार शाम की अहम खबरों में शामिल हैं.

Advertisement

'कोई भी अध्यक्ष गांधी परिवार को गुडबाय नहीं कहेगा', चुनाव से पहले बोले शशि थरूर 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच हो गई है. अब इस पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. इस बीच चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि कोई भी अध्यक्ष गांधी परिवार को गुडबाय नहीं कहेगा.

5G रिचार्ज में कितना होगा खर्च? मुकेश अंबानी ने बताया- सस्ता या महंगा, कैसा होगा Jio का प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में आज 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही कई शहरों में आज से ही 5G सर्विस मिलने लगेगी. अगले साल के अंत तक इस सर्विस को पैन इंडिया लेवल पर पहुंचा दिया जाएगा. सवाल ये है कि इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे. रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत में जियो सस्ती 5G सर्विस लेकर आएगा.

Advertisement

Kuno National Park: गर्भवती नहीं है कोई मादा चीता, डीएफओ बोले- न जाने कहां से फैली अफवाह

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी का इंतजार सबको है. इसी बीच तमाम तरह की अफवाहें फैलने लगीं कि नेशनल पार्क में आई मादा चीता आशा गर्भवती है. इस खबर के वायरल होने के बाद नेशनल पार्क के अधिकारियों को सामने आकर बताना पड़ा कि कोई मादा चीता गर्भवती नहीं है. न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी चीता का नाम 'आशा' रखा था.

दीप्ति शर्मा रनआउट मामला: हर्षा भोगले के ट्वीट पर भड़के बेन स्टोक्स, छिड़ी ट्विटर वॉर 

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच हाल ही में हुई वनडे सीरीज़ के दौरान दीप्ति शर्मा का इंग्लैंड की चार्ली डीन को ‘मांकड़िंग’ रनआउट करना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत के दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस मसले पर एक लंबा कमेंट लिखा था, अब हर्षा भोगले के इस ट्वीट पर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जवाब दिया है.

'NATO देशों की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे', जो बाइडेन की पुतिन को चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर रूस को चेतावनी दी है. उन्होंने व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन पर बड़ा बयान दिया है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका नाटो देशों के क्षेत्र की हर एक इंच जमीन की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम नाटो के सहयोगियों के साथ खड़े हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement